TNP DESK- इजरायल ने मध्य प्रदेश यमन पर हमला किया. वहां के हूती आतंकवादियों के ठिकानों पर चुन चुन कर मिसाइल दागे. उससे पहले लेबनान में भी हिजबुल्लाह आतंकी संगठन के ठिकानों पर हमला किया. उसके प्रमुख नेता नसरल्लाह कुमार की मौत हो गई है. अब इधर ईरान ने इसराइल पर हमला किया है. लगातार हमले से पांच नागरिकों की मौत हो गई है.
जानिए इसराइल ने क्या कहा इस हमले पर
इसराइल किसी की नहीं सुन रहा है. ईरानी हमले से पूरे गुस्से में है. इसराइल लगातार आतंकी संगठनों पर हमला कर रहा है. लेबनान में हिजबुल्ला को तबाह कर दिया है. उसके बड़े नेता नसरल्लाह को मार दिया है. उसके बाद यमन में भी उसने हमला किया है. यहां के हूती आतंकी संगठन के ठिकानों पर जबरदस्त हमला किया. लाल सागर स्थित इसके ठिकाने पर मिसाइलें दागी गई हैं.
इसराइल के प्रधानमंत्री ने क्या कहा
अब ईरान के द्वारा इजराइल के नागरिक क्षेत्र में बम गिराए जाने से पांच लोग मारे गए दर्जनों घायल हुए हैं.राजधानी तेल अवीव में आतंकवादी घुस आए हैं. भीड़भाड़ इलाकों में गोलीबारी की गई है. इसराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने बयान जारी कर कहा है कि ईरान ने बड़ी गलती की है और इसका उसे परिणाम भुगतना होगा. ऐसी आशंका जताई जा रही है कि इजरायल अब ईरान पर सीधी कार्रवाई करेगा. इसराइल ने कहा है कि अरब ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में वह निशाना साध कर हमला कर सकता है. उसके पास इतनी क्षमता है.
4+