टीएनपी डेस्क(TNP DESK): देश के महान सवतंत्रता सेनानी नेताजी सुभाष चंद्र बोस का सोमवार 23 जनवरी के दिन जन्मदिन है, ऐसे में पूरे देश में नेताजी सुभाष चंद्र बोस के जन्मदिन धूमधाम से मनाने के लिये जोर शोर से तैयारियां चल रही हैं. इन्हीं तैयारियों के बीच पश्चिम बंगाल के आसनसोल के मोहिसीला के रहने वाले 16 वर्षीय अपूर्व दत्ता ने बिना कभी पेंटिंग सीखे यूट्यूब और गूगल पर नेताजी के प्रति जानकारी इकठ्ठा कर उनके विचारधाराओं से प्रेरित होकर अपने हांथों से महज पाँच दिनों में एक ऐसी पेंटिंग बना दी है, जिस पेंटिंग की देश ही नहीं बल्कि पूरे विश्व में चर्चा हो रही है. सोशल मिडिया पर भी अपूर्व के द्वारा बनाई गई इस अद्भुत पेंटिंग की खूब चर्चा हो रही है. अपूर्व इसी वर्ष माध्यमिक की परीक्षा देने वाला है, ऐसे में उसने अपने मन में यह ठान लिया था कि नेताजी ने देश के लिये बहुत कुछ किया है तो उसको भी नेताजी के लिये कुछ करना है. उनके विचारधाराओं को देश के युवाओं के बीच अपने पेंटिंग के जरिये पहुँचाना है. नेताजी के राह पर देश के उन युवाओं को चलवाना है, जो युवा फेसबुक और इंस्टाग्राम पर रील बनाकर अपना कीमती समय बर्बाद कर रहे हैं. वो युवा नेताजी के बारे में जानें उनके विचारधाराओं को समझे और उनकी राह पर चलें और देश को अखंड भारत बनाने में सहयोग करें. जिस अखंड भारत का सपना देश के हर उन स्वतंत्रता सेनानियों ने देखा था, जो देश के लिये अपनी प्राण की आहुति देकर हमेशा -हमेशा के लिये अमर हो गए हैं.
4+