जमशेदपुर (JAMSHEDPUR): 8 फरवरी 2013 में एक फिल्म आई थी जिसका नाम स्पेशल 26 रखा गया था. जब याद फिल्म रिलीज हुई थी तो दर्शकों ने उसे काफी पसंद किया था, लेकिन वहीं दूसरी और डकैतों ने इस मूवी को देखकर डकैती करने का तरीका आजमाया था. जिसमें कई बार तो पुलिस ने इसे नाकाम करते हुए डकैतों को गिरफ्तार किया था. लेकिन इसके बावजूद भी इस प्रकार की घटनाएं आ रही थी. इसी बीच लोहनगरी जमशेदपुर से एक ऐसी खबर आ रही है जिसे सुन आप भी हैरान रह जाएंगे.
घटना जमशेदपुर के सुंदर नगर थाना क्षेत्र से सामने आई है, जहां जोंड्रागोड़ा निवासी एम जेम्स के घर में इनकम टैक्स अधिकारी बनकर डकैती की घटना को अंजाम दिया और मौके से फरार हो गए. इसके बाद पुलिस ने जांच करते हुए 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जिसमें एक महिला भी शामिल है.
पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उनमें से कुछ लोग जादूगोड़ा और हाता के रहने वाले है. कुछ दिनों पूर्व उन्हें सूचना मिली थी की एक घर में 34 लख रुपए रखे हैं. इसके बाद सभी ने स्पेशल 26 फिल्म से प्रेरित होकर पैसे लूटने के प्लान बनाया. इसके बाद सभी ने 24 सितंबर को टाटा सुमो लेकर उनके घर पर धावा बोल दिया और उनके घर से पैसे और गहने लूट कर फरार हो गए. पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उनके साथ कुल आठ लोग शामिल थे. इसके बाद से पुलिस अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. हालांकि आरोपियों को उनके घर से रुपए मिले या नहीं इसका खुलासा अभी तक नही हुआ है. जल्द ही पुलिस इस मामले का खुलासा करेगी.
24 सितंबर का है मामला
जनकारी देते हुए एम मेरी ने पुलिस को बताया था कि. 8 की संख्या में अपराधी उनके घर घुसे. जिसके बाद अपराधियों ने महिला और उसकी बेटी को बंधक बनाया और उसके बाद इस घटना को अंजाम दिया. उन्होंने घर में जमकर तोड़फोड़ की. इसके अलावे 8000 नकदी और लाखों के जेवरात की लूट की थी.
4+