Patna-17-18 जुलाई को बेंगलुरु बैठक के पहले राजद ने पीएम मोदी को महंगाई मैन का तमगा देकर इस बात का साफ संकेत दे दिया है कि लोकसभा 2024 का चुनाव इसी मंहगाई के मुद्दे पर लड़ी जाने वाली है.
दरअसल राजद कार्यालय के सामने एक पोस्टर लगाया गया है, पोस्टर में सब्जी से लेकर दूसरे सभी खाद्ध सामग्रियों की आसमान छूती कीमतों को बड़े-बड़े अक्षरों में लिखा गया है और पीएम मोदी उन कीमतों को पढ़ने की कोशिश करते दिख रहे हैं. पोस्टर में तमाम सब्जियों के दाम लिखे हुए हैं, जैसे कि टमाटर-160, धनिया-200, अदरक-400, मिर्ची-200, लहसुन-130,परवल-80 रुपये प्रति किलो. इस पोस्टर को लगते ही पूरे शहर में इसकी चर्चा शुरु हो गयी. पोस्टर से सबसे उपर लिखा गया मंहगाई से त्रस्त एक महिला.
देश में महंगाई को लेकर निशाना साधते रहे हैं लालू
याद रहे कि इसके पहले जब विपक्षी दलों की पटना में बैठक हुई थी तो राजद सुप्रीमो ने मंहगाई को लेकर मोदी सरकार को निशाने पर लिया था, और कहा था कि मोदी सरकार में मंहगाई आसमान छू रही है, मंहगाई के कारण लोगों को जीना दुभर हो चुका है. लेकिन मोदी सरकार इस कमरतोड़ महंगाई पर रोक लगाने के बजाय उसे और भी बढ़ावा दे रही है.
अब महंगाई को लेकर राजद की इस पोस्टर से इस बात के संकेत मिल रहे हैं कि यही महंगाई को आगामी लोकसभा चुनाव में एक बड़ा मुद्दा बनने जा रही है.
बढ़ती महंगाई से भाजपा का इंकार
ध्यान रहे कि भाजपा देश में महंगाई से इंकार करती रही है और इस महंगाई को भी कहीं ना कहीं मुसलमानों से जोड़कर दिखाने की कोशिश करती नजर आती है, अभी चंद दिन पहले ही असम के मुख्यमंत्री हेमंत विश्व शर्मा ने कहा था कि मियां मुसलमानों के कारण सब्जियों के दाम आसमान छू रहे हैं, यदि यही सब्जियां आम असामी यानि हिन्दू असामी बेच रहे होतें तो इनका दाम इस कदर आसमान नहीं छूता, उसके पहले वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का बयान भी काफी चर्चा में रहा है, जब उन्होंने कहा था भरी संसद में इस बात का एलान किया था कि वह तो लहसून प्याज नहीं खाती. महंगाई को लेकर देश के वित्त मंत्री का यह बयान काफी आश्चर्य में डालने वाला था, जिसको लेकर मोदी सरकार की काफी किरकरी भी हुई थी, अब जब एक बार फिर से देश में सब्जियों का दाम आसमान छू रहा है, राजद इसको मुद्दा बनाने की कोशिश में जुट गयी है.
4+