टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : वर्ल्ड कप के पहले सेमीफाइनल मैच भारत औऱ न्यूजीलैंड के बीच खेला जा रहा है. यह मैच मुंबई के वानखेड़े ग्राउंड में खेला गया. इस मैच में भारतीय ने टीम टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया. इस मैच में भारतीय टीम के बल्लेबाजों ने शुरुवात से ही न्यूजीलैंड के बॉलर पर दवाब बनाया. और 50 ओवर में 4 विकेट गवा कर 397 रन का लक्ष्य न्यूजीलैंड टीम के सामने रखा.वही स्कोर का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड की टीम 327 रन पर ही सिमट गई.
भारतीय टीम की बल्लेबाजी की नजर डाले तो रोहित शर्मा ने 47, शुभमन गिल ने 80, विराट कोहली ने शानदार 117 रन बनाया. और अंत में श्रेयस अय्यर ने 105 रन बना कर न्यूजीलैंड के सामने 397 रन का पहाड़ रखा.
शमी ने 7 विकेट लिया
वहीं गेंदबाजी करते हुए भारतीय गेंदबाजों ने शुरुवात से ही बल्लेबाजों पर दवाब बनाया. जिसमे भारतीय टीम की तरफ से मोहम्मद शमी ने 7 विकेट लिया. बमराह ने 1 विकेट, सिराज ने 1, कुलदीप यादव ने 1 विकेट लेके भारत को जीत दिलाया.
19 को अहमादाबाद में होगा वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला
अब भारतीय टीम अपना फाइनल मैच 19 नवंबर को अहमदाबाद के ग्राउंड में खेलने उतरेगी. बताते चलें कि 2011 के बाद भारतीय टीम अब तक आईसीसी वर्ल्ड कप के फाइनल मैच में जगह नहीं बन पाई थी. लेकिन 2023 में न्यू को हराकर भारतीय टीम ने फाइनल पर अपनी जगह पक्की कर लिया है. अब कल कोलकाता के ग्राउंड में दूसरा सेमीफाइनल मैच साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा. जिसमें यह पक्का होगा कि भारत के साथ फाइनल मुकाबला कौन सी टीम खेलेगी.
4+