Tnp desk:-भारतीय हॉकी टीम ने एशियन गेम्स में अपने शानदार खेल से इतिहास तो रचा ही , इसके साथ ही हिन्दुस्तान का सर भी ऊंचा कर दिया . फाइनल में भारतीय टीम ने जापान को बेहद एकतरफा मुकाबले में 5-1 से शिकस्त देते हुए गोल्ड मेडल जीत लिया. भारत के जबरदस्त खेल से जापान की टीम शुरुआत से ही हताश दिख रही थी. भारत के जोश के सामने जापान कही भी पूरे मैच में नहीं टिका. भारत के लिए मनप्रीत सिंह, कप्तान हरमनप्रीत सिंह, अमित रोहिदास और अभिषेक ने गोल दागे. इस शानदार विजय के बाद भारत ने ओलंपिक 2024 का टिकट भी हासिल कर लिया.
भारत ने दिखाया आक्रमक खेल
पहले हाफ में ही भारतीय ने अपने दमदार खेल की बानकी पेश कर डाली. भारतीय खिलाड़ियों ने जापान के खेमे में ताबड़तोड़ हमले शुरु कर दिए. हालांकि, जापान का डिफेंस चट्टान सरीखा जरुर नजर आ रहा था. लेकिन, भारत ने चालाकी औऱ तेज तर्रार खेल से जापान को चित करने में कोई कसर बाकी नहीं रखी. भारत ने पेनल्टी कॉर्नर का बेहतरीन तरीके से इस्तेमाल किया , मनप्रीत सिंह ने रिवर्स फ्लिक करके गेंद को गोलपोस्ट में भेजा और भारत को 1-0 की बढ़त दिलाई.
पूरे मैच में छाई भारतीय टीम
इधर, तीसरे क्वार्टर में भारत के लिए अमित रोहिदास ने शानदार खेल का मुजायरा पेश किया . इस प्लेयर ने भारत की बढ़त 3-0 कर दी औऱ जीत की तरफ धकेल दिया. उधर, आखिरी क्वार्टर में भारत के लिए अभिषेक ने गोल दागकर इस बढ़त को 4-0 तक पहुंचा दिया. वापसी की कोशिश जापन कर रही थी. लेकिन, ये मुमकिन नहीं लग रहा था. हालांकि, आखिरी पलों में जापान ने एक गोला दागा, लेकिन, वो मैच उनकी तरफ नही पलट सकता था. आखिरी मिनट में भारतीय कप्तान हरमनप्रीत ने गोल दागकर बढ़त 5-1 कर दिया. फाइनल सिटी बजी तो भारतीय प्लेयर खुशी से झूम उठे, भारत ने मैच 5-1 से जीत लिया. एशियन गेम्स में भारतीय हॉकी का यह चौथा गोल्ड मेडल है.
4+