टीएनपी डेस्क(TNP DESK): भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर दो दिवसीय यात्रा पर रूस जा रहे हैं. रूसी विदेश मंत्री से उनकी मुलाकात होगी और वार्ता भी करेंगे. विदेश मंत्री के इस रूसी दौरा में बातचीत का क्या मुद्दा होगा हम बता रहे हैं. रूसी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता मारिया जखारोवा ने कहा है कि यूक्रेन युद्ध के बाद से रूस की पहली यात्रा पर भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर आ रहे हैं.आठ नवंबर को रूसी विदेश मंत्री के साथ उनकी वार्ता होनी है.
यूक्रेन के साथ रूस का युद्ध पिछले फरवरी माह से शुरू हुआ है जो अभी भी जारी है. हाल ही में यानी 4 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यूक्रेन के राष्ट्रपति व्लादिमीर जेलेंस्की से फोन पर बात की थी. प्रधानमंत्री ने कहा था कि युद्ध का कोई सैन्य समाधान नहीं हो सकता और भारत शांति के किसी भी प्रयास में योगदान देने को तैयार है. भारत की विदेश मंत्री एस जयशंकर रूस के साथ ही यूक्रेन युद्ध पर बातचीत करेंगे और एक दबाव बनाने का प्रयास होगा ताकि लगभग 9 महीने से चले आ रहे युद्ध का अंत हो. कुछ दिन पूर्व भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने रूस के रक्षा मंत्री से भी इस विषय पर बातचीत की थी. दुनिया के कई देश खासतौर पर पश्चिमी देश भारत की ओर आशा भरी निगाह से टकटकी लगाए बैठे हैं. उन्हें लगता है कि भारत की पहल से इन दो देशों के बीच चल रहे युद्ध का अंत हो सकता है.
4+