रांची(RANCHI): देश आज यानी 15 अगस्त को 77वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है. पूरे देश में जश्न का माहौल है. हर तरफ देशभक्ति गानों की गूंज सुनाई दे रही है. इस अवसर पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और तमाम राज्य के मुख्यमंत्री सहित नेताओं ने देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी हैं.
इसी कड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को लाल किले से तिरंगा फहराया. इसके बाद भारतीय वायुसेना के हेलीकॉप्टर से फूलों की बारिश की गई. फिर पीएम मोदी ने देश को संबोधित किया. पीएम मोदी ने स्वतंत्रता दिवस पर समस्त देशवासियों को बधाई और शुभकामनाएं दी. पीएम मोदी ने अपने अभिभाषण में कहा आप सभी को स्वतंत्रता दिवस की अनेकानेक शुभकामनाएं. आइए, इस ऐतिहासिक अवसर पर अमृतकाल में विकसित भारत के संकल्प को और सशक्त बनाएं। जय हिंद! पीएम मोदी ने कहा मैं देश के कोटि-कोटि जनों को दुनिया में भारत को प्यार करने वालों को और सम्मान करने वालों को इस महान पर्व की शुभकामनाएं देता हूं. पीएम मोदी ने कहा भारत के अमृत कल के कालखंड में हम जितना त्याग करेंगे, तपस्या करेंगे आने वाले 1000 साल का स्वर्णिम इतिहास उसे अंकुरित होने वाला है. उन्होंने कहा आज मां भारती जागृत हो चुकी है. विश्व भर में भारत के प्रति एक नई आशा और नया विश्वास पैदा हुआ है. पीएम मोदी ने कहा हमारे पास डेमोग्राफी डेमोक्रेसी और डाइवर्सिटी की त्रिवेणी है, जो भारत को बहुत आगे ले जाएगी. मोदी ने कहा मैं देश के नौजवानों को कहना चाहता हूं अवसर की कमी नहीं है आप जितने अवसर चाहेंगे ये देश आसमान भी ज्यादा अवसर देने का सामर्थ्य रखता है.
4+