IND vs SL 2nd ODI Today: श्रीलंका को बड़ा झटका, मैच से पहले यह स्टार खिलाड़ी हुआ बाहर

टीएनपी स्पोर्ट्स (TNP SPORTS) : भारत और श्रीलंका के बीच खेले जा रहे वनडे सीरीज का दूसरा आज दूसरा मैच है. आज का यह मैच दोपहर 2:30 बजे से आर प्रेमदासा स्टेडियम, कोलंबो में खेला जाना है. बता दें कि पहले वनडे में टीम इंडिया को श्रीलंका ने लगभग हरा ही दिया था. हालांकि शिवम दुबे की अंतिम पारी ने भारत ने मैच को टाई करा दिया. इसी बीच आज होने वाले दूसरे वनडे मैंच में दोनों ही टीम जीत की तलाश में मैदान में उतरेगी.
वानिंदु हसरंगा सीरीज से हुए बाहर
श्रीलंका को बड़ा झटका लगा है. टीम के स्टार खिलाड़ी वानिंदु हसरंगा दो मैच के लिए सीरीज से बाहर हो गए है. हसरंगा के बाहर होना टीम के लिए बड़ी मुश्किल साबित हो सकती है. बोर्ड की तरफ से लिखा गया, ‘वानिंदु हसरंगा वनडे सीरीज के बाकी मैच नहीं खेल पाएंगे, क्योंकि उनके बाएं हैमस्ट्रिंग में चोट लग गई है. पहले वनडे के दौरान अपने 10वें ओवर की आखिरी गेंद फेंकते वक़्त उन्हें लेफ्ट हैमस्ट्रिंग में दर्द महसूस हुआ था. इसके बाद खिलाड़ी के एमआरआई से चोट की पुष्टि हुई. वहीं आपकों बता दें कि हसरंगा ने पहले मैच में बल्लेबाजी और गेंद बाजी से टीम को मजबूत स्थित में लाकर खड़ा किया था. बल्लेबाजी करते हुए हसरंगा ने 35 गेंदो में 24 रनों कि तुफानी पारी खेली थी और टीम को मजबूत स्थिती में लाकर खड़ा किया था. वहीं गेंदबाजी के दौरान उन्होंने 10 ओवर में टीम इंडिया के 3 महत्यवपूर्ण विकेट चटकाए थे. जिसके वजह से पहला मैच टाई हो गया था. लेकिन अब हसरंगा के सीरीज से बाहर होने के श्रीलंका टीम की मुश्किले बढ़ सकती है.
कैसा रहेगा आज का मौसम
वहीं आज होने वाले मैच में मौसम की बात की जाए तो आज बारिश होने की संभावना 50 प्रतिशत है. हालांकि दोपहर 2 बजे के बाद मौसम में थोड़ी बदलाव देखी जाएगी. लेकिन रात 8 बजे के बाद एक बार फिर बारिश हो सकती है. यानी साफ है कि टॉस जितने के बाद जो टीम पहले बल्लेबाजी करेगी उसे किसी भी तरह का दिक्कत होने वाला नहीं है. लेकिन दूसरी पारी में बारिश मैच में खलल डाल सकती है. ऐसे में मौसम रिपोर्ट को देखते हुए क्रिकेट फैंस में कही ना कहीं थोड़ी मायूसी देखी जा रही है.
दोनों टीमों के संभवता प्लेइंग 11
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), शिवम दुबे/रियान पराग, वॉशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह/खलील अहमद और मोहम्मद सिराज.
श्रीलंका: चरिथ असलंका (कप्तान), पाथुम निसंका, अविष्का फर्नांडो, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), सदीरा समरविक्रमा, जनिथ लियानागे, दुनिथ वेल्लालागे, चमिका करुणारत्ने/महीश तीक्षणा, अकिला धनंजय, असिथ फर्नांडो और मोहम्मद शिराज.
4+