टीएनपी डेस्क(TNP DESK): टी 20 वर्ल्ड कप में सेमी फाइनल में इंग्लैंड से करारी हार मिलने के बाद अब भारतीय टीम की नजर न्यूज़ीलैंड दौरे पर है.18 नवंबर से दोनों टीमों के बीच सीरीज का आगाज हो रहा है. इस सीरीज के लिए रोहित शर्मा सहित कई सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया है. वहीं रोहित की गैरमौजूदगी में टीम की कमान हार्दिक पांड्या को सौंपी गई है. इसके साथ ही भारतीय टीम प्रबंधन की कोशिश अभी से ही अगले टी-20 वर्ल्ड कप की तैयारियों में लगने की होगी. युवा खिलाड़ियों को मौका दिया जाएगा.
इन खिलाड़ियों पर होगी नजर
शुभमन गिल, हर्षल पटेल, उमरान मलिक, मोहम्मद सिराज आदि पर सभी की नजरें टिकी हुई होंगी. मोहम्मद सिराज को वर्ल्ड कप टीम में स्टैंड बाय में रखा गया था. ऐसे में उनके सामने एक अच्छा मौका होगा.
वहीं टी 20 वर्ल्ड कप में संजू सैमसन और ईशान किशन के नहीं चुने जाने से बड़ा बवाल मचा था. इसके बाद इन दोनों खिलाड़ियों को न्यूजीलैंड दौरे के लिए टीम में शामिल किया गया है. अब इन दोनों खिलाड़ियों को खुद को साबित करने का अच्छा मौका है.
भुवनेश्वर के नाम दर्ज होगा ये वर्ल्ड रिकॉर्ड
इस दौरे पर भुवनेश्वर कुमार के पास भी वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज करने का मौका है. ये रिकॉर्ड है एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा विकेट लेने का. दरअसल भुवनेश्वर कुमार इस सीरीज में 4 विकेट ले लेते हैं तो वह टी20 इंटरनेशनल के एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में सबसे आगे निकल जाएंगे. भुवनेश्वर ने इस साल भारत के लिए कुल 30 मैचों में 7 की इकॉनमी से 36 विकेट झटके हैं. अगर, भुवनेश्वर न्यूजीलैंड के खिलाफ इस सीरीज में चार विकेट ले लेते हैं तब वह आयरलैंड के जोशवा लिटिल को एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में पीछे छोड़ देंगे. टी 20 क्रिकेट में एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड आयरलैंड के तेज गेंदबाज जोशवा लिटिल के नाम है. जिन्होंने एक कैलेंडर ईयर में 39 विकेट लिए हैं. भुवनेश्वर कुमार एक रिकॉर्ड को तोड़ने से सिर्फ 4 विकेट दूर हैं.
4+