टीएनपी डेस्क(TNP DESK): दिल्ली में हुआ श्रद्धा हत्याकांड आपको याद होगा. श्रद्धा के शव के 35 से भी ज्यादा टुकड़े किये गए थे. इसके बाद लगातार ऐसे मामले सामने लगे, झारखंड के साहिबगंज जिले में ही ऐसी ही घटना को अंजाम दिया गया था. ऐसा ही एक और ताजा मामला मेघालय से सामने आया है. बस फरक इतना है कि यहां पर हत्या का आरोप किसी लड़के पर ना लग कर लड़की पर लगा है.
जी हां, असम में एक महिला ने अपने पति और सास की हत्या कर उनके शवों के टुकड़े-टुकड़े किये फिर उन टुकड़ों को तीन दिन तक फ्रिज में रखा. इस मामले में पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है. यह मामला हालांकि सात महीने पहले की है, लेकिन इसका खुलासा अब हुआ है.
पुलिस ने इस मामले की जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी बंदना कलिता के साथ इस घटना में साथ देने वाले उसके दो दोस्त धनजीत डेका और अरूप दास को भी गिरफ्तार किया गया है.
सात महीने पहले हुई थी हत्या
गुवाहाटी के पुलिस आयुक्त दिगंता बाराह ने बताया कि अमरेंद्र डे और उनकी मां शंकरी डे की सात महीने पहले हत्या कर दी गई थी. हत्या करने के बाद उनके शवों के टुकड़े कर तीन दिनों तक फ्रिज में रखा गया. इसके बाद पॉलिथीन की थैलियों में शव के टुकड़े को पैक कर दिया और बैगों को मेघालय ले गए, जहां शव के टुकड़ों को एक जंगली इलाके में फेंक दिया गया.
मेघालय के जंगली इलाके में फेंका शव के टुकड़े
पुलिस अधिकारियों ने कहा कि आरोपी महिला ने ही अपने पति और उसकी मां की हत्या के बाद गुवाहाटी के नूनमाटी पुलिस स्टेशन में उनके लापता होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी, लेकिन जांच में कोई सफलता हाथ नहीं लगी. कुछ समय बाद अमरेंद्र के चचेरे भाई ने एक और गुमशुदगी दर्ज कराई, जिसने पत्नी यानी कि आरोपी महिला पर संदेह पैदा किया. फिर हमने अपनी जांच फिर से शुरू की और हत्याओं का पता लगाया. आगे बताया कि हमने शवों का पता लगाया और कल मेघालय से शवों के कुछ हिस्से बरामद किए. दोनों मृतकों के शव या शरीर के सभी अंगों को खोजने के लिए हमारा अभियान जारी है. वहीं एक अन्य पुलिस अधिकारी ने कहा कि कलिता को 17 फरवरी को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया था.
4+