टीएनपी डेस्क(TNP DESK): केंद्र की मोदी सरकार युवाओं को रोजगार देने के लिए अब अधिक गंभीर दिख रही है. सरकार की ओर से विभिन्न विभागों में खाली पदों को भरने का अभियान चल रहा है. मंगलवार को 71000 से अधिक युवाओं को नौकरियां दी गईं. उन्हें नियुक्ति पत्र दिए गए देश के 45 स्थानों पर नियुक्ति पत्र वितरण समारोह आयोजित हुआ. भारत सरकार आने वाले कुछ महीनों में ऐसे ही समारोह आयोजित कर विभिन्न सरकारी संगठनों में खाली पदों को भरने जा रही है. इससे पहले भी एक नियुक्ति पत्र वितरण समारोह में लगभग 80000 युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराए गए. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि भारत सरकार युवाओं की समस्या को समझती है. रोजगार की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए सरकार अपने स्तर से प्रयास कर रही है.जाहिर है देश में बेरोजगारी एक बड़ा मुद्दा है. विपक्ष की ओर से लगातार केंद्र की मोदी सरकार पर हमला किया जा रहा है.
गोवा सरकार भी आयोजित कर रही रोजगार मेला
केंद्र सरकार की ओर से ऐसे संकेत मिल रहे हैं कि आने वाले कुछ महीनों में विशेष अभियान चलाकर लगभग 10 लाख नौकरियां दी जाएंगी. इधर गोवा सरकार भी रोजगार मेला आयोजित कर बेरोजगार युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने जा रही है.
4+