टीएनपी डेस्क(TNP DESK); कर्नाटक में विधानसभा का चुनाव आने वाले समय में होगा इसलिए सरकार के कर्मचारियों ने बासवराज बोम्मई सरकार पर अपना दबाव बढ़ाया तो इसका फल मिल गया.मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने कर्मचारियों के वेतन में 17% वृद्धि की घोषणा कर दी. सरकार ने कर्मचारियों को खुश करने के लिए यह कदम उठाया है.
मुख्यमंत्री बासवराज बोम्मई ने कर्मचारियों को अंतरिम राहत के तहत यह वेतन बढ़ोतरी की है. दरअसल कर्मचारी संघ ने बुधवार से दो मांगों को लेकर अपना आंदोलन शुरू कर दिया था ताकि बोम्मई सरकार पर दबाव बन सके और उनकी मांग पूरी हो जाए. कर्मचारी संघ की मांग है कि सातवां वेतन आयोग की अनुशंसा को लागू किया जाए. इसके अलावा नई पेंशन योजना को भी वापस ले लिया जाए. कर्मचारी संघ की बैठक बुलाई गई वित्त विभाग के अधिकारियों ने संघ के साथ वार्ता की. वैसा ही मुंबई सरकार ने कर्मचारी संघ की प्रमुख मांग को तो मान लिया है. 17% वेतन में वृद्धि की घोषणा कर दी गई है. कर्मचारी संघ का कहना है कि जब तक वेतन वृद्धि और नई पेंशन योजना वापस लिए जाने के संबंध में अधिसूचना नहीं जारी होती है तब तक वे लोग आंदोलन करते रहेंगे. राज्य सरकार ने यह सोचा कि आने वाले समय में कर्नाटक में विधानसभा का चुनाव होना है,ऐसे में कर्मचारियों को नाराज रखना उचित नहीं होगा. पुरानी पेंशन योजना के लागू करने के लिए एक कमेटी का गठन किया गया है.
4+