प्रेग्नेंट हूं… OYO की सारी वीडियो रखी है मेरे पास! आखिर गर्लफ्रेंड ने बॉयफ्रेंड को क्यों दे डाली ऐसी धमकी


टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : सोशल मीडिया पर हर दिन कुछ न कुछ चौंकाने वाले वीडियो वायरल होते रहते हैं, लेकिन इस बार जो क्लिप सामने आई है, उसने लोगों को हैरान भी किया और खूब हंसाया भी. वीडियो में एक लड़की आधी रात अपने प्रेमी के घर पहुंच जाती है और वहां जो ड्रामा होता है, उसने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है.
वीडियो की शुरुआत एक युवक के घर से होती है, जो सो रहा होता है. तभी अचानक दरवाजे पर दस्तक होती है. वह पूछता है, “कौन है?” जवाब में बाहर से आवाज आती है, “दरवाजा खोलो.” जैसे ही लड़का दरवाजा खोलता है, सामने खड़ी होती है उसकी गर्लफ्रेंड, जिसके चेहरे पर गुस्सा साफ झलकता है.
लड़की बिना कुछ बोले कहती है “प्रेग्नेंट हूं… जितनी बार OYO लेकर गए हो, सारी वीडियो मेरे पास है!” यह सुनते ही लड़का सन्न रह जाता है और सफाई देने की कोशिश करता है “मैंने कुछ किया ही नहीं!” लेकिन लड़की की बात खत्म होते ही वह घबरा जाता है.
वीडियो वायरल होने के बाद यूजर्स तरह-तरह के मजेदार कमेंट कर रहे हैं. किसी ने लिखा, “अब बाबू-सोना की लव स्टोरी खत्म!”, तो किसी ने मजाक में कहा “OYO नहीं, अब OopsYo हो गया!” लोगों का कहना है कि ये वीडियो कपल्स के लिए एक बड़ा सबक है. सोशल मीडिया के दौर में अब कोई राज छिपा नहीं रहता.
4+