विदेश जाने का देख रहे है सपना तो हो जाएं सावधान ! पढ़िये कैसे मोटी कमाई का झांसा देकर हो रही है करोड़ों की ठगी


मोतिहारी(MOTIHARI):यदि आप विदेश जाकर नौकरी करने या वीजा–पासपोर्ट बनवाने की योजना बना रहे है, तो सावधान हो जाएँ. विदेश भेजने और मोटी कमाई का झांसा देकर लाखों करोड़ों रुपये की ठगी करने वाले एक अंतरराष्ट्रीय साइबर फ्रॉड गिरोह का मोतिहारी साइबर थाना पुलिस ने पर्दाफाश किया है.मोतिहारी पुलिस ने इस मामले में उत्तराखंड के रहने वाले साइबर ठग सद्दाम हुसैन को गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास से देश-विदेश के दो दर्जन से अधिक फर्जी पासपोर्ट, लैपटॉप, मोबाइल फोन, स्वाइप मशीन, 100 से अधिक एग्रीमेंट पेपर और कई संदिग्ध दस्तावेज बरामद किए गए है.
विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर होती थी ठगी
पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार आरोपी सद्दाम हुसैन अब तक सैकड़ों लोगों को विदेश भेजने और नौकरी दिलाने का झांसा देकर ठगी कर चुका है.यह मामला तब सामने आया जब हरपुर थाना क्षेत्र के अरशद अली ने साइबर थाने में शिकायत दर्ज कराई. पीड़ित ने आरोप लगाया कि सद्दाम ने उसे विदेश भेजने के नाम पर 21 लाख रुपये की ठगी की.
एसपी के निर्देश पर गठित हुई विशेष टीम
शिकायत मिलने के बाद मोतिहारी एसपी स्वर्ण प्रभात के निर्देश पर साइबर डीएसपी के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया.टीम का नेतृत्व इंस्पेक्टर मनीष कुमार कर रहे थे। जांच में पता चला कि आरोपी उत्तर प्रदेश के लखनऊ में छिपकर ठगी का नेटवर्क चला रहा है. इसके बाद पुलिस ने जाल बिछाकर लखनऊ में छापेमारी कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.
रूस से चलता था ठगी का अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क
पूछताछ में बड़ा खुलासा हुआ कि यह ठगी एक अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क के जरिए संचालित की जा रही थी. आरोपी का सगा भाई रूस में बैठकर इंस्टाग्राम और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर फर्जी आईडी बनाकर लोगों को विदेश में नौकरी का लालच देता था. इसके बाद भारत में मौजूद सद्दाम हुसैन दस्तावेज बनवाने और वीजा–पासपोर्ट के नाम पर लोगों से मोटी रकम वसूलता था.
उत्तराखंड, कोलकाता और लखनऊ में फैला था ठगी का जाल
पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी ने उत्तराखंड, कोलकाता और लखनऊ जैसे शहरों में अपने ठगी के ठिकाने बना रखे थे.कोलकाता में गतिविधियां उजागर होने के बाद आरोपी ने हाल ही में लखनऊ को नया अड्डा बनाया था, जहाँ से मोतिहारी पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया.
भारी मात्रा में फर्जी दस्तावेज बरामद
लखनऊ के ठिकाने से पुलिस ने एक बांग्लादेशी पासपोर्ट, 23 भारतीय पासपोर्ट, एप्पल लैपटॉप, दो मोबाइल फोन, स्वाइप मशीन, स्कैनर और 100 से अधिक एग्रीमेंट पेपर बरामद किए है.
आरोपी को मोतिहारी लाकर कार्रवाई जारी
गिरफ्तार आरोपी सद्दाम हुसैन मूल रूप से उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जिले का निवासी है. फिलहाल उसे मोतिहारी लाकर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है. इस कार्रवाई के बाद साइबर ठगों में हड़कंप मच गया है.पुलिस ने आम लोगों से अपील की है कि विदेश भेजने या नौकरी दिलाने के नाम पर किसी भी अनजान व्यक्ति या सोशल मीडिया विज्ञापन के झांसे में न आएँ और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें.
4+