टीएनपीडेस्क(TNPDESK): अगर आप अपनी पार्टनर को डेट पर ले जाना चाह रहे है, तो कुछ बातों का ध्यान रखना आपके लिए बेहद जरूरी है. अक्सर लड़कियां डेट पर जाने से पहले खुद के आउटफिट से लेकर मेकअप तक का बारीकी से ध्यान रखती है, लेकिन लड़के इस मामले में पीछे रह जाते है. वे डेट पर जाने से पहले सोचते नहीं है, जिस कारण उनकी रिजेक्ट होने की आशंका बढ़ जाती है. यदि आप डेट पर जा रहे हैं तो इन बातों का ध्यान रख लीजिए जो आपके लुक को स्टाइलिश दिखाएगा और आपकी होने वाली पार्टनर आपसे इंप्रेस हो जाएगी. तो चलिए आपको बताते हैं, इन टिप्स के बारे में.
आरामदायक कपड़ो का करें चयन
अक्सर लड़के डेट पर जाने के लिए काफी एक्साइटेड होते हैं. वे बिना कुछ सोचे समझे अपनी पार्टनर को डेट पर इनवाइट कर लेते हैं. जिस कारण उन्हें के खुद के लिए टाइम नहीं मिलता और वह कोई भी कपड़े पहन कर निकल जाते हैं. लेकिन डेट पर जाने के वक्त लड़कों को यह ध्यान में रखना चाहिए कि उन्हें आरामदायक कपड़े पहने जो आपमें आत्मविश्वास लाएगा.
ज्यादा एक्सपेरिमेंट न करें
यदि लड़के अपने पार्टनर को इंप्रेस करने के लिए खुद में ज्यादा एक्सपेरिमेंट करते है तो उन्हें ऐसा बिल्कुल नही करना चाहिए. अपनी अच्छी छवि बनाने के लिए कुछ लड़के अपने शर्ट के बटन को बंद रखते हैं जो उनके लुक को खराब कर देता है और सामने वाला भी थोड़ा असहज महसूस करता है.
फिटिंग कपड़े
ट्रेंड में लूज कपड़ो का फैशन चल रहा है. लड़के लूज कपड़े पहन के ही डेट पर चले जाते हैं लेकिन कपड़ों की सही फिटिंग बहुत जरूरी है क्योंकि गलत फिटिंग के कपड़े आपके लुक को बिगाड़ देता है इसलिए अक्सर फिटिंग के ही कपड़े पहन कर डेट पर जाएं, आपकी पार्टनर आपसे इंप्रेस हो जाएगी.
परफ्यूम का रखें खास ध्यान
यदि आप डेट पर जा रहे है तो अच्छे ब्रांड की परफ्यूम का इस्तेमाल जरूर करें. लेकिन परफ्यूम की खुशबू ज्यादा तेज ना हो क्योंकि यह आसपास लोगों को परेशान कर सकती है. आपको हल्की खुशबू वाली परफ्यूम गर्दन, हाथ की कोहनी और कलाई में लगाना चाहिए जो आपको ताजगी महसूस करवाएगा.
बाल और दाढ़ी सेट
लड़कों की खूबसूरती उनके दाढ़ी और बाल से होती है. इसलिए उन्हें अपने लुक को परफेक्ट करने के लिए बिखरे बाल और दाढ़ी सेट कर लेनी चाहिए. यह आपके लुक में चार चांद लगा सकता है और आपकी पार्टनर आपको देखकर इंप्रेस हो जाएगी.
4+