टोल पर करते हैं कैश से पेमेंट... तो ठहरिए! 1 अप्रैल से टोल नियमों में होने जा रहा है बड़ा बदलाव, अब सिर्फ FASTag और UPI से होगा पेमेंट


टीएनपी डेस्क (TNP DESK): राष्ट्रीय राजमार्गों पर सफर करने वालों के लिए 1 अप्रैल से टोल भुगतान व्यवस्था पूरी तरह बदलने जा रही है. अगर आप अब भी टोल प्लाजा पर नकद भुगतान पर निर्भर हैं, तो आगे मुश्किल हो सकती है. केंद्र सरकार हाईवे यात्रा को पूरी तरह डिजिटल और कैशलेस बनाने की दिशा में बड़ा कदम उठा रही है.
सरकार ने स्पष्ट किया है कि 1 अप्रैल के बाद देशभर के टोल प्लाजा पर कैश भुगतान की सुविधा समाप्त कर दी जाएगी. टोल टैक्स का भुगतान अब केवल FASTag या UPI के माध्यम से ही किया जा सकेगा.
कैश पेमेंट होगा पूरी तरह बंद
केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय के सचिव वी. उमाशंकर ने कहा है कि भारत तेजी से डिजिटल अर्थव्यवस्था की ओर बढ़ रहा है. टोल प्लाजा पर UPI भुगतान की शुरुआत को लोगों का सकारात्मक समर्थन मिला है. इसी को देखते हुए सरकार ने कैश भुगतान को पूरी तरह खत्म करने का निर्णय लिया है.
टोल प्लाजा से हटेंगी कैश लेन
नए नियम लागू होने के बाद सभी टोल प्लाजा से कैश लेन हटा दी जाएंगी. अब तक FASTag होने के बावजूद कई वाहन चालक नकद लेन में खड़े हो जाते थे, जिससे लंबी कतारें, त्योहारों के दौरान जाम और अनावश्यक देरी जैसी समस्याएं सामने आती थीं. कैशलेस टोलिंग से व्यवस्था को तेज, पारदर्शी और भरोसेमंद बनाया जाएगा.
समय और ईंधन दोनों की बचत
टोल प्लाजा पर बार-बार रुकने से ईंधन की खपत बढ़ती है और यात्रा में अतिरिक्त समय लगता है. मंत्रालय के अनुसार कैशलेस सिस्टम लागू होने से फ्यूल की बचत होगी और लंबी दूरी के यात्रियों को राहत मिलेगी.
बैरियर-फ्री टोलिंग की ओर अगला कदम
सरकार भविष्य में MLFF यानी मल्टी लेन फ्री फ्लो टोलिंग सिस्टम लागू करने की तैयारी में है. इस व्यवस्था में टोल प्लाजा पर कोई बैरियर नहीं होगा और वाहन बिना रुके निकल सकेंगे. FASTag और वाहन पहचान तकनीक के जरिए अपने आप टोल कट जाएगा.
25 टोल प्लाजा पर पायलट प्रोजेक्ट
MLFF सिस्टम को लागू करने से पहले देश के 25 टोल प्लाजा को पायलट प्रोजेक्ट के लिए चुना गया है. यहां तकनीक की जांच की जाएगी और यात्रियों के अनुभव के आधार पर इसे पूरे देश में लागू किया जाएगा.
यात्रियों के लिए जरूरी सलाह
सरकार ने वाहन चालकों से अपील की है कि
1 अप्रैल से पहले FASTag सक्रिय रखें
FASTag में पर्याप्त बैलेंस सुनिश्चित करें
UPI भुगतान के लिए भी तैयारी रखें
कैशलेस और बैरियर-फ्री टोलिंग से भारत में हाईवे यात्रा का अनुभव पूरी तरह बदलने वाला है. अब देखना यह है कि यात्री समय रहते खुद को इस नए सिस्टम के लिए कितना तैयार करते हैं.
4+