टीएनपी डेस्क (TNP DESK): बारिश के मौसम में भींगना सभी को पसंद होता है. इन दिनों मौसम काफी सुहाना होता है. जिसमें लोग पैदल चलना, भींगना और चटपटे खाने का मजा काफी लेते हैं,लेकिन कभी-कभी आप जब अपने जरूरी काम से दफ्तर या दुकान के लिए निकलते हैं तो अचानक झमाझम बारिश शुरु हो जाती है, जिससे आप पूरी तरह से भींग जाते हैं और वही भीगे हुए कपड़े पहनकर आप पूरे दिन ऑफिस में काम करते हैं, आपको ऐसा लगता है कि हवा से आपके कपड़े सुख जाएंगे, लेकिन यह आपके शरीर को काफी नुकसान पहुंचाते हैं, क्योंकि शरीर में सुखने से काफी समय लगता है. वहीं गिले कपड़े पहनने से खुजली और फंगल इन्फेक्शन होने का खतरा बढ़ जाता है. वहीं ज्यादा देर तक जब आप गिले कपड़ें पहने रहते हैं. वहीं इसी दौरान आपके शरीर में जब पसीना होता है तो दोनों मिलकार आपके शरीर से गंदी बदबू आने लगती है. जिससे आप किसी के सामने जाने में शर्मिंदगी महसूस करते हैं
बारिश के मौसम इस वजह से होता है इंफेक्शन
आपको बताये कि बारिश के दिनों में नमी बढ़ जाती इसके साथ ही हवा में नमी मौजूद होती है, जिसकी वजह से शरीर में पसीना सुख जाता है और बाद में आपके शरीर से गंदी बदबू आती है. वहीं जब बारिश में भींगे हुए कपड़े पहनने से भी आपके शरीर में घमौरी, एक्जिमा एलर्जी और फंगल इन्फेक्शन होने का खतरा बढ़ जाता है. वहीं इसकी वजह से कई लोगों के फेश में मुंहासे भी निकलने लगते है. वहीं बाल झड़ने की समस्या भी इस मौसम में शुरु हो जाती है.
ज्यादा देर तक गीले कपड़े पहने रहते है आप, तो हो जाएं सावधान
वहीं विशेषज्ञों की मानें तो यदि कोई बारिश मे भींगता है, तो जल्दी से जल्दी अपने कपड़ें को उतार कर दूसरे सूखे कपड़ें और साफ कपड़ें पहनने चाहिए. नहाने के बाद एंटीफंगल पाउडर लगाना चाहिए. इसको लगाने से आपकी त्वचा की नमी लॉक हो जाती है और इंफेक्शन, एलर्जी और एक्जिमा की समस्या भी नहीं होती है. वहीं जिन लोगों को स्किन से जुड़ी समस्या है उन्हे कोशिश करना चाहिए कि बारिश में ना भींगे.
बाल झड़ने से रोकने के लिए अपनाएं ये तरीका
वहीं स्किन एक्सपर्ट्स की मानें तो बरसात के मौसम में लोगों को किल मुंहासों से बचने के लिए धूल से भी बचना. इसके लिए आपको सप्ताह में 3 बार फेस वॉश से चेहरा धोकर अच्छी तरह से साफ करना चाहिए. अपने हाथों से चेहरे को बार-बार छूने से भी बचना चाहिए. वहीं बाल झड़ने की समस्या से बचने के लिए आपको सप्ताह में दो बार नारियल तेल से बाल में मसाज करनी चाहिए.
4+