टीएनपी डेस्क(TNP DESK):बरसात लोगों के लिए गर्मी से राहत तो लेकर आता है, लेकिन वो अपने साथ कई फंगल इंफेक्शन बढ़ने का खतरा भी साथ लाता है.बरसात के दिनों में स्किन हमेशा चिपचिपी रहती है, जिससे इंफेक्शन होता है, और शरीर में खुजली के साथ कई तरह के फोड़े फुन्सी निकलने लगते है,जो बहुत ही दर्दनाक होते है.इन लाल रंग के फोड़ों में पीले रंग का एक पदार्थ भरा होता है, जिसे पल्स कहते है, जब तक ये पूरी तरह से पक नहीं जाता है, तब तक लोगों का उठना बैठना भी मुश्किल हो जाता है, यदि आप भी फोड़ों फुन्सी से परेशान है रहते है, तो आज हम आपको कुछ ऐसे घरेलू नुस्खों के बारे में बतायेंगे जिससे आपको राहत मिलेगी.
फोड़े फुन्सी के दर्द से ये नुस्खे दिलायेंगे राहत
बरसात के दिनों में शरीर के अलग अलग हिस्सों जैसे पैर, हाथ चेहरा, और पीठ में फोड़े निकल जाते है, जो बहुत ही दर्दनाक होते है,और सूखने में ज्यादा समय लगाते है, लेकिन आज हम आपको बतायेंगे कि इन फोड़ों को घरेलू नुस्खों से जल्दी कैसे ठीक किया जा सकता है.
इस लेप से दूर होगा फोड़े का दर्द
इसके लिए आपको शुद्ध देशी घी लेना है, और उसमे हल्दी मिलाकर एक लेप तैयार करना है. जब ये लेप तैयार हो जाये, तो इसको रात के समय अपने शरीर के फोड़ों पर लगायें, और छोड़ दें, रात भर में पल्स सुखने में मदद मिलेगी, लेकिन याद रहे कि इसको दो से तीन दिनों तक अप्लाई करना है.
जरुर अपनायें ये नुस्खा
वहीं जब फोड़े छोटे हो या फिर इसकी शुरुआत हो रही है, तो इसको जड़ से खत्म करने के लिए आपको देशी घी लेना है, और उसको गर्म करके इस पर लगा देना है, इससे ये जल्दी ही खत्म हो जाता है, और दर्द से राहत मिलती है.
4+