टीएनपी डेस्क(TNP DESK):मनुष्य के जीवन में हमेशा उतार-चढ़ाव आते रहते हैं, कभी उसको अपार सुख मिलता है, तो कभी उसे दुख का भी सामना करना पड़ता है. कभी-कभी लोगों की बुरी नजर से भी किसी इंसान का जीवन पर नाकारात्मक असर पड़ता है, हालांकि हम अंधविश्वास की बात करने ही कर रहे हैं, लेकिन नकारात्मक ऊर्जा होती है, यदि कोई आपको बुरी नजर से देखता है तो आपकी जीवन से जुड़ी तमाम चीजों पर इसका बुरा असर पड़ता है. इससे बचने के लिए बहुत सारे लोग जादू टोटके करते हैं, तो बहुत सारे लोग अपनी अपने घर गाड़ी और मकान में नजर बट्टू लगाते हैं, ताकि लोगों की बुरी नजर से वह बच सके. यह परंपरा आदिकाल से हमारे देश में चलती आ रही है. इसको लगाने से आप बुरी नजर से बचते हैं तो वही आपके जीवन में खुशहाली आती है.
कैसे पहचाने बुरी नजर लगी की नहीं
कई लोगों को इस बात में अंतर समझ में नहीं आता है कि उनके जीवन में जो परेशानियां चल रही हैं, वह किसी के बुरी नजर की वजह से है या फिर सामान्य परेशानियां है, तो आज हम आपको कुछ ऐसे लक्षण बताने वाले हैं, जिससे आप समझ पाएंगे कि आपके जीवन में किसी के बुरी नजर का असर है या सामान्य परेशानियां है.
ये है बुरी नजर लगने के कुछ लक्षण हमेशा स्वास्थ्य रहता है खराब
सबसे पहले नंबर पर आता है, आपकी स्वास्थ्य से जुड़ी परेशानियां.जब भी आपके ऊपर किसी की बुरी नजर लगती है, तो आप हमेशा अपने शारीरिक परेशानियां यानी स्वास्थ्य से जुड़ी परेशानियों से घिरे रहते हैं और कभी भी आप स्वस्थ नहीं रहते हैं, इन सब चीजों से भी आप समझ सकते हैं कि आपके ऊपर किसी की बुरी नजर लग गई है.
सिर में हमेशा दर्द रहता है
जिस व्यक्ति को भी किसी की बुरी नजर लगती है, तो हमेशा उसके सिर में दर्द रहता है यानी सिर में हमेशा भारीपन रहता है.वह हमेशा वह इंसान हमेशा चिंता में डूबा रहता है और बिना बात का ही परेशान होता रहता है, यह भी एक लक्षण है कि आपको किसी की बुरी नजर लग गई है.
हमेशा घबराहट महसूस होती है
वही जब आपको किसी की बुरी नजर लगती है तो आप खुश रहना बंद कर देते हैं यानी हमेशा दुखी रहते हैं और हमेशा घबराहट महसूस करते हैं. आपको हमेशा किसी अनहोनी का डर सताता रहता है और वही सोच सोच कर आप परेशान होते हैं और खुश रहना ही भूल जाते हैं यह इस भी बुरी नजर लगने के लक्षण है.
बीमारियों में जाते है सारे पैसे
वहीं घर में यदि हमेशा कलह और क्लेश हो रहा है और बीमारियों में अधिक पैसा खर्च हो रहा है तो यह भी बुरी नजर लगने का लक्षण है, जब भी आपको किसी की बुरी नजर लगती है तो आपके घर की शांति भंग हो जाती है और हमेशा घर में क्लेश होता रहता है, वही घर के लोग बीमार पड़ते हैं जिसमें सारा पैसा खर्च होता है.
बना हुआ काम भी बिगड़ जाता है
वही जब आपके जीवन पर किसी की बुरी नजर पड़ती है तो आपको हर हर काम बिगड़ा हुआ नजर आता है,आपको लगता है कि यह काम बहुत आसानी से पूरा हो सकता है लेकिन फिर अंत में जाते-जाते वह काम भी बिगड़ जाता है और आपको हर तरफ से असफलता ही मिलती है. और कोई भी बिगड़ा हुआ काम नहीं बनता है.
नाकारात्मक उर्जा का होता है वास
बुरी नजर लगने से आपके जीवन से सकारात्मक ऊर्जा नष्ट हो जाती है, जिसकी वजह से आपके जीवन में कुछ भी अच्छा नहीं चलता और हमेशा निराशा रहती है, जिससे नकारात्मक उर्जा उत्पन्न होती है जिसकी वजह से आप हमेशा दुखी रहना रहने लगते हैं. इन
उपायों से बुरी नजरों से बच सकते है ये टोटका आयेगा काम
यदि आपको या फिर आपके परिवार के किसी सदस्य को बुरी नजर लग गई है तो उसके लिए आप एक उपाय कर सकते हैं इसके लिए आप एक तांबे के लोटे में पानी और ताजे फूल को लेकर जिसको नजर लगी है उसके सिर पर 11 बार उतारे, इसके बाद पानी को किसी पेड़ के नीचे या किसी गमले में डाल दें इससे भी बड़ा नजर का साया खत्म हो जाता है.
इस उपाय से बुरी नजर का प्रभाव होगा समाप्त
वहीं यदि आपको बुरी नजर लगी है तो शनिवार के दिन हनुमान जी के मंदिर में जाएं और हनुमान जी के कंधे पर लगे सिंदूर को लेकर माथे पर लगाएं. इससे बुरी नजर का प्रभाव खत्म हो जाता है.
हाथ में पहने काला धागा
आपको यदि बुरी नजर लगी है तो आपको काले धागे को हाथ में बांधना चाहिए इससे भी बुरी नजर से छुटकारा मिलता है और आप बुरी नजर लगने से भी बच जाते हैं.
4+