टीएनपी डेस्क(TNP DESK):स्किन केयर के लिए मार्केट में बहुत सारी प्रोडक्ट्स उपलब्ध है जिसमें टोनर भी एक जरूरी स्किन केयर प्रोडक्ट्स होता है. इसका इस्तेमाल मुख्य रूप से स्किन को टोन करने यानी स्किन को हाइड्रेट करने और फोर्स को क्लीन करने के लिए किया जाता है. इसको लगाने से आपकी त्वचा में कसाव आता है, वहीं इससे पीएच लेवल भी बैलेंस करने में हेल्प मिलती है. मार्केट में वैसे तो कई कंपनी के टोनर उपलब्ध है, लेकिन यह बहुत ही ज्यादा महंगे होते हैं, वहीं इसके साथ ही यह सभी के स्किन पर सूट भी नहीं करते हैं, इसके साइड इफेक्ट्स लोगों की स्किन पर होने लगते हैं, खासतौर पर उन लोगों को जिनकी स्किन सेंसिटिव होती है उन लोगों को मार्केट में मिलने वाले टोनर का इस्तेमाल बिल्कुल भी नहीं करना चाहिए.
यदि आपकी स्किन सेंसिटिव है तो भूलकर मार्केट में मिलनेवाले टोनर से बचें
अब सवाल उठता है कि सेंसिटिव स्किन वाले लोग आखिर क्या करें, तो आज हम आपको स्किन को हेल्दी रखने और प्रीमेच्योर एजिंग से बचने के लिए ऐसे डेली यूज करने वाले टोनर के बारे में बताएंगे जिसे ना तो आपको साइड इफेक्ट होंगे और ना ही आपको ज्यादा पैसे भी खर्च करने पड़ेंगे. आज हम आपके घर में बने ऐसे चार टोनर के बारे में बताने जा रहे हैं जिनको लगाकर आप अपने स्किन को हेल्दी और ग्लोइंग रख सकते हैं.
जरुर ट्राई करें घर पर बने ये 4 देशी टोनर एलोवेरा और खीरा टोनर
खीरा चेहरे और स्वास्थ्य के लिए काफी फायदेमंद माना जाता है, वही एलोवेरा भी आपके शरीर के स्वास्थ्य से लेकर स्किन तक को काफी फायदा पहुंचाता है, तो आज हम आपको खीरा और एलोवेरा का टोनर कैसे इस्तेमाल किया जाता है, इसके बारे में बताने जा रहे हैं. सबसे पहले आप एक फ्रेश खीरा लें और उसे छीलकर ब्लेंड कर लें फिर उसके बाद एक एलोवेरा की पट्टी को तोड़े और फिर उसका जैल निकाल कर दोनों को मिला लें और फिर इसे छान कर एक बोतल में स्टोर करें और फिर इसे फ्रिज में रख दें और रोजाना इस टोनर की तरह इस्तेमाल करते रहे.
राइस वॉटर टोनरचावल का पानी वैसे तो रोजाना लोग घरों में फेंक दिया करते हैं, लेकिन लोगों को यह अंदाजा नहीं है कि यह बहुत ही अच्छा टोनर होता है. इसको आप टोनर के रूप में इस्तेमाल कर सकते है.और स्किन केयर में यह बहुत ही ज्यादा फायदेमंद साबित होता है, यदि आपकी स्किन ऑयली है, तो आपको राइस वॉटर को बोतल में स्टोर करके रोजाना नियमित रूप से रोजाना टोनर की जगह इस्तेमाल करना है, इससे आपकी स्किन हाइड्रेट तो रहेगी, वहीं आपके चेहरे पर ब्लैकहेड्स और पिंपल्स की समस्या भी समस्या भी दूर हो जाएगी.
गुलाब जल का टोनरगुलाब जल चेहरे के लिए और स्किन के लिए काफी फायदेमंद माना जाता है, जो काफी अच्छा रिजल्ट देता है, खास तौर पर गर्मियों में स्किन या फेस को क्लीन रखने के लिए और फ्रेश रखने के लिए लोग गुलाब जल का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन आप गुलाब जल को एक टोनर के रूप में भी यूज कर सकते हैं, इससे आपके चेहरे की रंगत काफी निखरती है और आपका चेहरा ग्लोइंग नजर आता है.
ग्रीन टी टोनरग्रीन टी जहां एक तरफ मोटापे को कम करने और और सेहत को फायदा पहुंचाता है वही यह स्किन के लिए भी काफी अच्छा माना जाता है.ग्रीन टी में भरपूर मात्रा में एंटीऑक्सीडेंट पाया जाता है, जो स्किन में मॉइश्चराइजर को लॉक करता है, वहीं इसके साथ स्किन में छुपा एक्स्ट्रा तेल को निकालता है.इसके लिए आप दो चम्मच ग्रीन टी लें फिर उसमे एक कप पानी डालें और अच्छी तरह से उबाल लें, और फिर ठंडा करके बोतल में भरकर स्टोर करें और टोनर की तरह से इस्तेमाल कर सकते हैं.
4+