टीएनपी डेस्क(TNP DESK):गर्मी के दिनों में पसीना सभी को आता है, लेकिन कुछ लोगों के पसीने में काफी बदबू होती है, जिसकी वजह से उनके साथ उनके आसपास के लोगों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. वही जिनके शरीर से पसीने से बदबू आती है, वह किसी दूसरे इंसान से मिलने में भी काफी शर्मिंदगी महसूस करते हैं. इस समस्या से निपटने के लिए लोग मार्केट में मिलनेवाली बॉडी स्प्रे का इस्तेमाल करते हैं, या फिर परफ्यूम लगाते हैं, लेकिन परफ्यूम कुछ समय के लिए ही प्रभावी होता है, जैसे ही दोबारा आपको पसीना आता है, तो फिर से बदबू आपको परेशान करने लगती है. इससे बचने के लिए आपको कुछ नेचुरल टिप्स अपना ने से फायदा हो सकता है.
बॉडी स्प्रे की जगह अपनाएं ये 4 टिप्स
आपको बताएं कि गर्मियों के दिनों में पसीना की बदबू कम करने के लिए कई तरह की बॉडी स्प्रे मिलते हैं, जो काफी महंगे भी होते हैं. वही कम समय के लिए प्रभावी होते हैं, जब आप लगाते हैं तब तक ही यह काम करता है फिर इसके बाद दोबारा आपके पसीने से बदबू आने लगती है. वही इस तरह के बॉडी स्प्रे आपकी स्किन को भी काफी नुकसान पहुंचता हैं. आज हम आपको इस आर्टिकल के जरिए ऐसे चार टिप्स बताने जा रहे हैं जिससे आप अपने पसीने की बदबू को कम कर सकते हैं और आपको पैसे भी नहीं खर्च करने पड़ेंगे. यह कुछ नेचुरल उपाय है जो आपके काफी फायदा पहुंचा सकते हैं.
सूती कपड़े पहनने से कम होती है पसीने की बदबू
गर्मियों में यदि आपके पसीने से भी काफी बदबू आती है तो फिर आपको सूती कपड़े ही पहनना चाहिए. यदि आप दूसरे फैब्रिक के कपड़े पहनते हैं तो यह पसीनें को सोख नहीं पाते हैं और फिर वह और बदबू आने लगती है, लेकिन जब आप सूती के कपड़े पहनते हैं तो यह तुरंत ही पसीने को सोख लेता है, जिससे कम बदबू आती है, इसलिए आपको गर्मी के मौसम में सूती कपड़े ही पहनना चाहिए.
बदबू दूर करने में नींबू करता है फायदा
वहीं अपने पसीने की बदबू को कम करने के लिए आप नींबू के रस का इस्तेमाल कर सकते हैं, यह बदबू को कम करने में काफी फायदा पहुंचता है जब भी आप गर्मी के दिनों में कपड़े धोते हैं तो फिर उसमें हल्का नींबू का रस में मिला लें, इससे जब आप कपड़े पहनेंगे तो आपके पसीने से बदबू नहीं आएगी. वहीं नहाने से पहले आप अंडरआर्म्स में नींबू का रस लगा लें और नहाने के समय अंडर आर्म्स में साबुन ना लगे.
रोजाना नहाना है जरुरी
वहीं गर्मी के दिनों में आपको रोजाना नहाना चाहिए, यदि आपके पसीने से बदबू आती है तो फिर आपको दिन में दो-तीन बार भी आप नहा सकते हैं, लेकिन आपको याद रहे कि कभी भी तेज धूप से आने के तुरंत बाद आपको नहीं नहाना है, कुछ समय के बाद आपकी बॉडी टेंपरेचर को नॉर्मल करना है, उसके बाद भी नहाना है इससे भी आप पसीने की बदबू को कम कर सकते हैं.
शरीर को पूरी तरह रखें हाईड्रेट
जब भी आपके शरीर में पानी की कमी होती है या फिर आप डिहाइड्रेशन के शिकार होते हैं तो फिर आपके पसीने से बदबू आने की समस्या हो सकती है, ऐसे में आप खूब पानी पिएं और अपने शरीर को हाइड्रेट रखें.ज्यादा पानी पीने से आपको पसीने से बदबू नहीं आएगी और आप आप उसके जगह पर फ्रूट जूस का इस्तेमाल कर सकते हैं.
4+