टीएननपी डेस्क(TNP DESK): अगर आपका भी किस्मत साथ नहीं दे रहा है और आपको लगता है कि आपका बुरा समय चल रहा है तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है. ज्योतिष शास्त्र में हर परेशानी का उपाय बताया गया है. अगर आप भी इन उपायों पर अमल करेंगे तो आपकी परेशानियां कुछ कम जरूर होंगी. आज हम आपको बताएंगे काला धागा के फायदे जो आपकी कई परेशनियों का समाधान है.
क्या आपको पता है की एक 6 इंच का काला धागा आपकी किस्मत बदल सकता है. अक्सर आपने लोगों को पैरों में काला धागा पहने देखा होगा.लड़कियां ही नहीं अब तो लड़के भी पैरों में काला धागा पहनते हैं. लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि आखिर लोग इसे क्यों पहनते हैं. इसके पीछे का कारण क्या है तो चलिए आज आपको विस्तार से बताते हैं.......
शनि दोष होगा दूर
- अगर आप भी अपने आसपास नकारात्मक ऊर्जाओं को महसूस करते हैं तो यह काला धागा आपको नकारात्मकता से दूर रखने में मदद करेगा. काला रंग शनि से संबंधित होता है. और अगर शनि देव प्रसन्न होते हैं तो आपके पास सुख- समृद्धि, धन्य- धान की बढ़ोतरी होती है. अगर आप पर भी शनि ग्रह का दोष है तो आप अपने पैर में काला धागा पहन सकते हैं. मान्यता है कि काला धागा पैर में पहनने से शनि ग्रह दोष दूर होता है
- अगर आपको आंखों की परेशानी है या आपको देखने में दिक्कत होती है कहा जाता है कि पैर में काला धागा बांधने से आंखों की रोशनी भी मजबूत होती है साथ ही आपके जीवन में आने वाली सारी बाधाओं को यह दूर करता है.
- काला धागा पैर में बांधने से पेट संबंधी समस्याएं भी दूर होती हैं. अगर आप कब्ज एसिडिटी जैसी समस्याओं से परेशान हैं तो अपने पैर में काला धागा अवश्य बाँधें.
- मंगलवार को बाएं पैर में काला धागा धारण करने से आर्थिक परेशानी दूर होती है. साथ ही शनि देव की कृपा भी बनी रहती है.
- लोग हाथ में भी काला धागा पहनते हैं और हाथ में काला धागा पहनने की भी एक अलग ही मान्यता है. अगर आप अपने जीवन में सफलता चाहते हैं तो अपनी कलाई पर काला धागा बांधे. काला रंग गर्मी को अवशोषित करता है और यह नकारात्मक ऊर्जाओं को भी दूर रखता है.
- आप अपने घर के गेट पर भी काला धागा बांध सकते हैं. इससे आपके घर से नेगेटिव एनर्जी दूर रहेगी और आपके घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होगा.
काला धागा बांधने समय इन बातों का रखें ध्यान
- काले धागे में हमेशा गांठ बांधकर ही पहनें.
- काला धागा को हमेशा नौ गांठ बांधकर पहनना चाहिए. धागे को बांधते समय आप गायत्री मंत्र का जाप करें. इससे इसका प्रभाव और बढ़ जाता है.
- शनिवार या फिर मंगलवार के दिन ही काले धागे का धारण करें इससे आपको लाभ मिलेगा
नोट: ये जानकारी मान्यताओं पर आधारित है. इसकी सत्यता की पुष्टि THE NEWS POST नहीं करता है.