रांची(RANCHI): नए वर्ष में नक्सली फिर एक बार सक्रिय हो गए है. कोल्हान के जंगलों में नक्सलियों ने IED का जाल बिछा कर रखा है. नक्सली किसी तरह से सुरक्षाबलों को चोट पहुंचाने की कोशिश में है. सुरक्षाबलों की ओर से भी लगातार कोल्हान में सर्च अभियान चलाया जा रहा है. इस सर्च अभियान में लगातार तीसरे दिन IED ब्लास्ट हुआ है. हालांकि इस ब्लास्ट में सुरक्षाबलों को कोई हताहत नहीं हुई है. टोंटो जंगल में मिसिर बेसरा का दस्ता इस इलाके में सक्रिय है. इसकी ही सूचना पुलिस को मिली है, जिसके बाद बुधवार से जंगल की घेराबंदी कर सर्च अभियान चलाया जा रहा है.
इस सर्च अभियान में झारखंड पुलिस, CRPF और कोबरा के जवान शामिल है. सर्च अभियान के पहले दिन बुधवार को IED की चपेट में आने से 6 जवान घायल हुए थे, दूसरे दिन गुरुवार को तो तीन जवान ब्लास्ट में घायल हुए. वहीं, आज भी IED ब्लास्ट हुआ है, हालांकि इस ब्लास्ट में कोई हताहत नहीं हुई है. लगातार IED ब्लास्ट के बावजूद सुरक्षाबलों का अभियान जारी है. चाईबासा का जंगल काफी बड़ा और घना है. इसी का फायदा नक्सलियों को मिलता है. नक्सली इस जंगल में आराम से छुपकर रहते है लेकिन अब नक्सलियों के खात्मे को लेकर सुरक्षाबलों ने कमर कस लिया है.
4+