टीएनपी डेस्क (TNP DESK):-सीए की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए राहत भरी खबर है. इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया यानि आईएसीएआई ने चार्टर्ड अकाउंटेंट्स के लिए एजुकेशन और ट्रेनिंग की नई स्कीम तैयार की है. जिसमें फाइनल एग्जाम से पहले होने वाली आर्टिकलशिप की अवधि अब दो साल कर दी गई है. पहले आर्टिकलशिप की अवधि तीन साल होती थी. यह स्कीम एक जुलाई से लागू कर दी जाएगी.
सीए के पेपर में बदलाव
नई स्कीम में सीए लास्ट इयर के एग्जाम में मल्टी डिसिप्लिनरी केस स्टडी पेपर को कंपल्सरी किया गया है. अधिकारियों की माने तो इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया ने कई स्टेक होल्डर्स की राय के बाद इंटरनेशनल एजुकेशन स्टैंडर्ड और नेशनल एजुकेश पॉलिसी 2020 को ध्यान में रखते हुए एजेकेशन और ट्रेनिंग की स्कीम तैयार की है. इससे जो भी सीए तैयार होंगे वह स्किल्ड और प्रोफेशनल होंगे. सीए इंटर और फाइनल लेवल पर हर सब्जेक्ट में 30 मार्क्स के लिए केस स्टडी से जुड़े ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन के जरिए वैलुएशन होगा.
सीए बनने की योग्यता
चार्टड एकाउंटेंट बनने के लिए 12वीं की परीक्षा पास करनी जरूरी होती है. यदि आप कॉमर्स स्ट्रीम में ग्रेजुएट या पोस्ट ग्रेजुएट हैं तो उनके लिए कम से कम 55% मार्क्स लाने जरूरी हैं. इसके साथ ही किसी दूसरे स्ट्रीम में ग्रेजुएट या पीजी हैं तो कम से कम 60 प्रतिशत मार्क्स लाने जरुरी हैं.
4+