बेतिया(BETTIAH): बेतिया स्थित गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज (GMC) में आज 22 दिसंबर को उस समय अफरातफरी मच गई, जब जीविका रसोई में काम कर रही जीविका दीदियों और मेडिकल छात्रों के बीच हिंसक झड़प हो गई.घटना दोपहर की बताई जा रही है.जानकारी के अनुसार, जीविका रसोई में भोजन के दौरान हुई बातचीत पहले कहासुनी में बदली और फिर देखते ही देखते मामला हिंसा में तब्दील हो गया.आरोप है कि मेडिकल छात्रों द्वारा गाली-गलौज का विरोध करने पर स्थिति और बिगड़ गई.
मेडिकल छात्रों ने रसोई में घुसकर मारपीट शुरू कर दी
बताया जा रहा है कि कुछ मेडिकल छात्रों ने अपने अन्य साथियों को बुलाकर रसोई में घुसकर मारपीट शुरू कर दी.इस हिंसक झड़प में लगभग एक दर्जन जीविका दीदियां घायल हो गई.घटना के दौरान रसोई में जमकर तोड़फोड़ भी की गई. हालात बेकाबू होते देख मौके पर पहुंचे सुरक्षा गार्ड और पुलिस ने किसी तरह बीच-बचाव कर स्थिति को नियंत्रित किया. सभी घायलों का इलाज फिलहाल जीएमसी में चल रहा है.
भोजन की मांगने के दौरान मेडिकल छात्रों ने अभद्र भाषा बोला
जीविका दीदियों का आरोप है कि भोजन की मांग के दौरान मेडिकल छात्रों ने अभद्र भाषा का प्रयोग किया, जिसका विरोध करने पर यह पूरी घटना हुई. मामले की गंभीरता को देखते हुए जीएमसी के प्राचार्य व अधीक्षक, टॉप थाना अध्यक्ष और जीविका दीदी संघ के पदाधिकारियों के बीच बातचीत जारी है। प्रशासन ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है और दोषियों पर कार्रवाई की तैयारी की जा रही है.
4+