झारखंड में 27 प्रतिशत OBC आरक्षण के बाद कैसा होगा Reservation प्रणाली, इस रिपोर्ट में समझिए

झारखंड में आज यानी 11 नवंबर, 2022 को झारखंड विधानसभा का एकदिवसीय विशेष सत्र हुआ. यह सत्र झारखंड़ी और मूलवासियों के लिए ऐतिहासिक रहा. दरअसल, आज सदन से 1932 और 27 प्रतिशत ओबीसी आरक्षण को पास कर दिया गया. हम इस स्टोरी में आपको बतायेंगे कि 27  प्रतिशत ओबीसी आरक्षण लागू होने के बाद और उससे पहले में क्या बदलाव आयेगा. सबसे पहले समझेंगे कैसा था पुराना आरक्षण प्रणाली.

झारखंड में 27 प्रतिशत OBC आरक्षण के बाद कैसा होगा Reservation प्रणाली, इस रिपोर्ट में समझिए