टीएनपी डेस्क(TNP DESK): महाराष्ट्र में बड़ा सड़क हादसा हुआ है जिसमें कई लोगों की मौत हो गई है. एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए हैं. घायलों को नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. यह हादसा सुबह हुआ है. प्राप्त जानकारी के अनुसार महाराष्ट्र बुलढाणा में नागपुर- पुणे हाईवे पर बस और ट्रक की भीषण टक्कर में 8 लोगों की मौत हो गई. बस पुणे से महकर जा रही थी दूसरी ओर से आ रहे ट्रक ने बस को सीधी टक्कर मारा. हादसे की तस्वीर विचलित करने वाली है. आशीर्वाद समीपवर्ती थाना की पुलिस वहां पहुंची एंबुलेंस से सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है.
स्थानीय पुलिस के अनुसार हादसा सिंदखेडराजा तहसील के पलाश खेड़ा चक्का गांव के पास हुआ है. स्थानीय लोगों के अनुसार दोनों वाहन काफी तेज रफ्तार में थे और आमने-सामने की टक्कर में दोनों वाहन के परखच्चे उड़ गए. बसों में सवार यात्री हताहत हुए हैं. दोनों वाहनों के चालक की भी मौत हो गई है. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने इस दुर्घटना पर दुख जताया है और स्थानीय प्रशासन को घायलों के इलाज के लिए बेहतर इंतजाम करने का निर्देश दिया है. मृतक के परिजनों को सहायता राशि देने की घोषणा हो गई है. घायलों को भी इलाज के लिए सहायता राशि दी जाएगी.
4+