गोपालगंज(GOPALGANJ):बिहार में अपराध किस तरह चरम सीमा पर पहुंच गया है, इसका नजारा आये दिन बिहार के अलग अलग जिलों में देखने को मिलता है, जहां लोगों के अंदर पुलिस प्रशासन और कोर्ट कचहरी का जरा भी भय नहीं है, एक ताजा मामला गोपालगंज जिले से सामने आया है, जहां भरी पंचायती में प्रेमिका के सामने प्रेमी की चाकू मारकर हत्या कर दी गयी.यहां एक एक युवक को प्यार करने की ऐसी खौंफनाक सजा मिली जिसे सुनकर किसी के भी रोंगटे खड़ें हो जाएंगे.प्यार के दुश्मनों ने भरी पंचायती में चाकू से कत्ल कर दी, जैसे भेंड और बकरियों का कत्ल किया जाता है.कत्ल का संगीन आरोप किसी और पर नहीं, बल्कि लड़के से बेइंतहा मोहब्बत करनेवाली प्रेमिका के पिता पर है.
प्रेमी को लड़की के पिता ओसियर सिंह ने चाकू मारकर मौत के घाट उतार दिया
भरी पंचायत में प्रेमिका के सामने ही प्रेमी अभिमन्यु को लड़की के पिता ओसियर सिंह ने चाकू मारकर मौत के घाट उतार दिया.जिसकी तस्दीक बेड पर पड़ी लाश और पुलिस के पास मौजूद ये चाकू कर रही है.दरअसल अभिमन्यु कुमार सिंह का गांव में ही एक लड़की से प्रेम-प्रसंग चल रहा था.लड़की के घरवालों ने कई बार इसकी शिकायत की.रविवार की शाम मृतक के घरवालों और लड़की के घरवालों के बीच पंचायती हो रही थी.इसी दौरान लड़की के पिता ने चाकू निकालकर युवक के पेट में घोंप दिया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गयी.हत्या के बाद से पीड़ित परिजनों में कोहराम मच गया.मृतक छात्र के पिता अर्जुन सिंह तेलांगना में रहकर किराना और मोबाइल की दुकान चलाते हैं.
पुलिस ने खुलासा करते हुए मुख्य आरोपी समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया
वहीं हत्या के 24 घंटे के अंदर पुलिस ने खुलासा करते हुए मुख्य आरोपी समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया.पुलिस ने हत्या में प्रयोग किये गये चाकू को भी बरामद कर लिया है. वारदात के बाद एसपी स्वर्ण प्रभात ने हथुआ एसडीपीओ के नेतृत्व में एसआइटी गठित की थी.एसआइटी ने 24 घंटे के अंदर तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर हत्याकांड का खुलासा कर दिया.हत्या में शामिल प्रेमिका के पिता ओसियर सिंह, प्रेमिका का भाई कुंदन सिंह और उसकी मां चिंता देवी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस अभियुक्तों के विरुद्ध स्पीडी ट्रॉयल चलाकर सजा दिलाने की बात कह रही है
हथुआ एसडीपीओ ने कहा कि अभिमन्यु सिंह के हत्या के मामले में छह लोगों के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज की गयी थी, जिसमें मुख्य आरोपी समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि फरार अन्य अभियुक्ता की तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है.चर्चित हत्याकांड का खुलासा होने के बाद पुलिस ने राहत की सांस ली है.वहीं, प्रेमिका अपने प्रेमी के घर आकर रहने लगी है.और पिता को सजा दिलाने के लिए पुलिस की मदद करने की बात कह रही है.पुलिस भी हत्या में शामिल अभियुक्तों के विरुद्ध स्पीडी ट्रॉयल चलाकर सजा दिलाने की बात कह रही है.
4+