टीएनपी डेस्क(TNP DESK): क्रिकेट का सीजन चल रहा है लोग भारत बनाम श्रीलंका के मैचों का लुत्फ उठा रहे हैं. लेकिन आने वाले 13 जनवरी से भारत में हॉकी विश्व कप का भी आयोजन होने वाला है. ऐसे में खेल प्रेमियों के लिए आने वाले कुछ हफ्ते डबल डोज की तरह हो सकता है. बता दें कि हॉकी विश्व कप का आयोजन ओडिशा के राउरकेला और भुवनेश्वर में होगा. वहीं, हॉकी का फाइनल मुकबला 29 जनवरी को केला जायेगा.
हॉकी विश्व कप मे 16 टीमें लेंगी हिस्सा
बता दें कि 13 जनवरी से होने वाले हॉकी विश्व कप में कुल 16 देशों की टीम हिस्सा लेंगी. वहीं, 16 टीमों को चार-चार की ग्रुप में बांटा गया है. भारत के ग्रुप-4 में है और उनके ग्रुप में भारत के अलावा इंग्लैंड, वेल्स और स्पेन को जगह मिली है. भारत अपना पहला मुकाबला 13 जनवरी को शाम सात बजे स्पेन के खिलाफ खेलेगा. इस टूर्नामेंट में कुल 44 मुकाबले खेले जायेंगे.
भारत कप का प्रबल दावेदार
हॉकी विश्व कप में भारतीय टीम को प्रबल दावेदार माना जा रहा है. दरअसल, ओलंपिक में भारत ने कास्य पदक जीता था. ऐसे में इस बार भारतीय टीम को काफी मजबूत स्थिति में देखा जा रहा है. बता दें कि भारत को चौधी बार हॉकी विश्व कप की आयोजन की जिम्मेदारी मिली है. भारत को इससे पहले 1982, 2010 और 2018 में मेजबानी का जिम्मा मिला था. बता दें कि हॉकी विश्व कप का आयोजन हर चार साल में एक बार किया जाता है. हॉकी विश्व कप सबसे ज्यादा पाकिस्तान ने चार बार जीता है, इसके अलावा भारत ने कप तीन बार जीता है.
भारतीय टीम इस प्रकार
डिफेंडर्स: जरमनप्रीत सिंह, सुरेंद्र कुमार, हरमनप्रीत सिंह (कप्तान), वरुण कुमार, अमित रोहिदास (उप-कप्तान), नीलम संजीप. मिडफील्डर : मनप्रीत सिंह, हार्दिक सिंह, नीलकांत शर्मा, शमशेर सिंह, विवेक सागर प्रसाद, आकाशदीप सिंह. फॉरवर्ड : मनदीप सिंह, ललित कुमार उपाध्याय, अभिषेक और सुखजीत सिंह.
4+