‘अरे दादा इ का कर दिया...’ प्यार में मिला धोखा तो युवक ने बकरी से ही रचा ली शादी

टीएनपी डेस्क(TNP DESK): दुनिया में ऐसे कई लोग हैं जिन्हें प्यार में धोखा तो मिला ही होगा. कई का प्यार पर से भरोसा भी उठ गया होगा. लेकिन ऐसा भी क्या दिल टूटना की इंसानों को छोड़ कर बकरी से शादी रचानी पड़े. जी हां, आपको सुनकर ये थोड़ा अजीब लगा होगा लेकिन ये सच है. और यहां हम बात विदेश की भी नहीं कर रहे बल्कि ये घटना भारत की ही है. जहां एक शख्स ने दिल टूटने के बाद बकरी से ही शादी कर ली. जिसके बाद से सोशल मीडिया पर इंसान और बकरी की जोड़ी वायरल हो गई है. सोशल मीडिया यूजर्स खूब शख्स की मजे ले रहे हैं और तो और ‘मेड फॉर इच अदर’ जैसे कमेंट भी कर रहे हैं.
दरअसल, एक शख्स ने पूरे हिन्दू रीति-रिवाज के साथ एक बकरी से शादी की. रिवाज के अनुसार लड़के ने बकरी की मांग भर कर उसे अपनी पत्नी का दर्जा दिया. वहीं, इस अनोखी शादी ने सोशल मीडिया पर सबका ध्यान अपनी ओर खूब आकर्षित किया. हर कोई सोशल मीडिया पर इस शादी को देखकर दंग हो गया है. लेकिन इस शादी के पीछे की कहानी इमोशनल है. प्यार में मिले बार-बार धोखे के बाद लड़के का भरोसा पूरी तरह से प्यार पर से उठ गया था. दिल टूटने के बाद लड़के ने कभी भी दूसरी लड़की से शादी करने की नहीं सोची. लेकिन जो प्यार लड़के को किसी इंसान से नहीं मिला वह उसे एक जानवर से मिल गया.
वहीं, युवक को बकरी के साथ जो अपनापन महसूस हुआ, उसे किसी इंसान से नहीं मिला था. जिसके बाद युवक ने बकरी से ही शादी करने का फैसला किया. और फिर हिन्दू रीति-रिवाज से युवक ने बकरी को माला पहनाते हुए उसके माथे पर सिंदूर लगा कर उसे अपनी पत्नी का दर्जा दे दिया.
इधर, सोशल मीडिया पर यह अनोखी शादी खूब वायरल हो रही है. साथ ही यूजर्स कमेंट्स भी कर रहे हैं. ऐसे में सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म इंस्टाग्राम पर @famous.pulse नाम के अकाउंट पर इस अनोखी शादी का पोस्ट शेयर किया गया है. पोस्ट को अब तक 3 लाख से अधिक यूजर्स लीक कर चुके हैं और जमकर कमेंट्स भी कर रहे हैं. कुछ यूजर्स युवक की भावनाओं के प्रति सहानुभूति व्यक्त कर रहे हैं तो कुछ मजाक उड़ा रहे हैं. एक यूजर ने मजाकिया लहजे में कमेंट किया है, ‘मेड फॉर इच अदर’ तो वहीं, दूसरे यूजर ने लिखा है की ‘झगड़ा होने पर मटन बिरयानी बन जाएगी.’ वहीं, अन्य ने लिखा है की युवक को इलाज की जरूरत है.
4+