पलामू (PALAMU) : संकल्प यात्रा के सातवें चरण के दौरान हुसैनाबाद पहुंची भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने हेमंत सरकार पर जमकर हमला बोला. इसके साथ ही उन्होंने प्रदेश में भ्रष्टाचार मुक्त, अपराध मुक्त शासन के लिए भाजपा की सरकार बनाने का आह्वान किया.
होटवार जेल है उनकी जगह
उन्होंने कहा कि हेमंत की सरकार बनने के बाद राज्य के नागरिक असुरक्षित महसूस कर रहे हैं. राज्य में अब तक 23 व्यवसायियों की हत्या हो चुकी है. इनमे नौ व्यवसायियों ने सुरक्षा की मांग की थी. लेकिन सरकार ने इन्हें सुरक्षा उपलब्ध नहीं कराया. जिससे उनकी भी जान गई. मरांडी ने कहा कि ईडी समन पर समन जारी कर रही है. लेकिन मुख्यमंत्री कभी सुप्रीम कोर्ट कभी हाई कोर्ट का चक्कर लगा रहे हैं. आज वह ईडी से भाग कर पलामू आ गए. उन्होंने कहा कि अब उनकी जगह होटवार जेल है. उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा कि होटवार जेल उन्होंने बनवाया है. उसने व्यवस्था ठीक ठाक है.
साथ ही उन्होंने कहा कि यह सरकार भ्रष्टाचार, लूट, ट्रांसफर पोस्टिंग की सरकार है. इसे गरीबों से कोई लेना देना नहीं. सभी लुटेरों ने एक जुट होकर I.N.D.I.A गठबंधन बना लिया है. हमे इन लुटेरों से देश और राज्य को बचाना है. हमे संकल्प लेने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि 2024 में पुनः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भरी बहुमत देकर सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वाश की मुहिम को आगे बढ़ाना है. राज्य से भ्रष्टाचारियों की सरकार को उखाड़ फेंक, गरीबों आदिवासियों दलितों व समाज के सभी लोगों के हित वाली भाजपा की सरकार लाने का संकल्प लें. उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को गरीबों की चिंता है. 2014 में प्रधानमंत्री बनते ही उन्होंने 4.5 करोड़ से अधिक पक्का मकान तथा सभी गरीबों का बैंक खाता खुलवाया. ना खाएंगे ना खाने देंगे के सिद्धांत पर चलने वाले प्रधानमंत्री ने भ्रष्टाचारियों से लाखों करोड़ रुपये जब्त कराया है.
इस मौके पर भाजपा के पलामू जिला अध्यक्ष विजयानंद पाठक, भाजपा के हुसैनाबाद संकल्प यात्रा प्रभारी प्रभात भुइयां, पूर्व सांसद ब्रजमोहन राम, हुसैनाबाद के वरिष्ठ नेता विनोद कुमार सिंह, रविंद्र कुमार सिंह, कर्नल संजय सिंह, रामप्रवेश सिंह, कामेश्वर कुशवाहा, प्रफुल्ल कुमार सिंह, विपिन बिहारी सिंह, अशोक सिंह, मनोज सिंह, मनोज दुबे, संतोष कुमार सिंह, संगीता देवी,अजय प्रसाद गुप्ता, अजय जायसवाल,रामराज मेहता, संतोष सिंह, उमेश चंद शिव, नीरज सिंह समेत पार्टी के सभी प्रकोष्ठ के नेता कार्यकर्ता शामिल थे.
रिपोर्ट. समीर हुसैन
4+