टीएनपी डेस्क- देश के पश्चिमी हिस्से में जबरदस्त बारिश हो रही है. महाराष्ट्र और गुजरात में बारिश के कारण जनजीवन पर प्रतिकूल असर पड़ा है. कई क्षेत्र में बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो गई है.लाखों लोग बाढ़ ग्रस्त इलाकों में फंसे हुए हैं.लगातार बारिश की वजह से बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो गई है.
बाढ़ ग्रस्त इलाकों में रेस्क्यू ऑपरेशन में वायु सी लगी
गुजरात में खासतौर पर द्वारिका इलाके में भारी बारिश के कारण गांव के गांव बाढ़ में घिर गए हैं. बाढ़ ग्रस्त इलाकों में लाखों लोग लाचार और बेघर हो गए हैं. हेलीकॉप्टर से जहां कुछ इलाकों में राशन की सामग्री यानी पका हुआ भोजन या फिर खाने का अन्य तरह का सामान पैकेट में गिराया जा रहा है. वहीं दूसरी तरफ भारतीय वायु सेवा की टीम बाढ़ ग्रस्त इलाकों में घिरे लोगों को रेस्क्यू कर रही है.
हेलीकॉप्टर से बाढ़ में फंसे लोगों को एयरलिफ्ट किया गया
द्वारिका क्षेत्र के कई इलाकों में हेलीकॉप्टर के द्वारा वायु सेवा के जवानों ने बाढ़ ग्रस्त इलाकों में फंसे लोगों को निकालने का अभियान शुरू किया. सुरक्षित स्थानों पर इन्हें कैंप में रखा गया है.गुजरात सरकार ने अलग-अलग स्थान पर राहत शिविर बनाए हैं जहां ऐसे लोगों को आश्रय दिया गया है.
4+