मोतिहारी(MOTIHARI): सड़क दुर्घटना से जुडी एक बड़ी खबर मोतिहारी से सामने आई है. जहां देर रात्रि ट्रक व् ट्रैक्टर में जोरदार टक्कर हुई. जिसमें दोनों गाड़ी के परखच्चे उड़ गए. घटना जिले के कल्याणपुर थाना क्षेत्र के चकिया - केसरिया रोड के कैथवलिया के पास की है. जहां रात्रि के दो बजे बिस्किट लदा मिनी ट्रक और गिट्टी लदे ट्रैक्टर में आमने सामने की जोरदार टक्कर हुई. इस घटना के बाद दोनों गाड़ी के चालक भी घायल हो गए लेकिन दोनों मौके से फरार हैं. घटना के पीछे बताया जाता है दोनों गाड़ियों में किसी एक चालक को नींद की झपकी लगी. जिसके बाद ये घटना घटित हुई. वहीं इस घटना के बाद मौके पर पुलिस पहुंच घटना का जायजा लिया और फिर चौकीदार को निगरानी में लगा दिया गया है.
4+