जातीय जनगणना पर ‘सुप्रीम’ सुनवाई आज, संवैधानिक या असंवैधानिक कोर्ट करेगा तय?

बिहार में जातीय जनगणना का काम शुरू  हो चुका है. लेकिन इसके साथ ही शुरू हो गया था एक मसला. मसला था क्या जातीय जनगणना संवैधानिक है या नहीं? इसी मामले को लेकर कोर्ट में एक याचिका दायर की गई थी. जिस पर आज सुप्रीम कोर्ट में अहम सुनवाई होनी है. इसी सुनवाई के मद्देनजर सबकी नजरें कोर्ट के फैसले पर टिकी हुई है.

जातीय जनगणना पर ‘सुप्रीम’ सुनवाई आज, संवैधानिक या असंवैधानिक कोर्ट करेगा तय?