‘द न्यूज पोस्ट’ की खबर पर स्वास्थ्य मंत्री ने लिया संज्ञान, चाईबासा में डायरिया से पीड़ित बच्चों के लिए भेजी मेडिकल टीम

टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : ‘द न्यूज पोस्ट’ की खबर का असर एक बार फिर हुआ है. चाईबासा के नयागांव में डायरिया की खबर पर स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी ने संज्ञान लेते हुए सिविल सर्जन से बात कर तत्काल मेडिकल टीम भेजने का निर्देश दिया है. बता दें कि ‘चाईबासा के नयागांव में फैली डाटरिया की खबर ‘द न्यूज पोस्ट’ ने प्रमुखता से दिखाई थी. जिस पर स्वास्थ्य मंत्री तत्काल एक्शन लिया है.
स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट शेयर पर लिखा है कि-‘डायरिया से ग्रसित पांच बच्चों को टाटा अस्पताल व चार को जगन्नाथपुर अस्पताल रेफर किया गया है, शेष का इलाज गांव में जारी है. सभी की स्थिति नियंत्रण में है. स्थिति पर मेरी लगातार नजर बनी हुई है. सभी को समुचित चिकित्सा सुविधा सुनिश्चित की जा रही है. किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी'.
चाईबासा के नयागांव में डायरिया के प्रकोप की जानकारी मिलते ही मैंने सिविल सर्जन से बात कर तत्काल मेडिकल टीम भेजने का निर्देश दिया।
— Dr. Irfan Ansari (@IrfanAnsariMLA) March 28, 2025
पांच बच्चों को टाटा अस्पताल व चार को जगन्नाथपुर अस्पताल रेफर किया गया है, शेष का इलाज गांव में जारी है। सभी की स्थिति नियंत्रण में है। स्थिति पर मेरी… https://t.co/6BwLeE8dLs
जानिए क्या है पूरा मामला
दरअसल पश्चिमी सिंहभूम जिले के जगन्नाथपुर विधानसभा क्षेत्र में पड़ने वाले जेटेया पंचायत के नयागांव में डायरिया फैलने से 20 बच्चे बीमार हो गए, जबकि एक बच्चे की मौत हो गई. गुरुवार को गांव के बच्चे प्राथमिक विद्यालय नयागांव ओड़िया स्कूल में पढ़ने गए थे और सभी बच्चों ने स्कूल में खाना खाया था. इसके बाद एक-एक कर बच्चों को उल्टी और शौच जाने लगा, जिसके कारण सात बच्चों को इलाज के लिए जगन्नाथपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया.
बीमार बच्चों में दीपांजलि गोप (उम्र-साढ़े आठ वर्ष), आरोही गोप-(उम्र-8 वर्ष), अनीश कुमार गोप ( उम्र-10 वर्ष) सभी बच्चे नयागांव गोप टोला के हैं. एक बच्चे को चाईबासा सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया, जबकि 25-30 बच्चे डायरिया से पीड़ित बताए जा रहे हैं. 6 साल की आयुषी गोप की मौत हो गई.
4+