- Trending
भागलपुर(BHAGALPUR): भागलपुर जिले में अवैध रूप से कई प्राइवेट हॉस्पिटल चलने की सूचना लगातार स्वस्थ्य विभाग को मिल रही थी. इसी कड़ी में आज खरमंचक स्थिति त्रिदेव क्लीनिक पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने छापेमारी कर क्लीनिक की जांच की. जांच टीम के द्वारा जब क्लीनिक का लाइसेंस मांगा गया तो वहां के कर्मचारियों ने लाइसेंस नहीं दिखाया. वहीं स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों ने बताया कि अवैध रूप से यह क्लीनिक चल रहा है और यहां पर ऑपरेशन से लेकर सभी तरह के मेडिकल के काम किए जा रहे हैं, जो अवैध है. इसकी रिपोर्ट सिविल सर्जन को दी जाएगी, जिसके बाद कार्रवाई का आदेश मिलने पर कार्रवाई की जाएगी.
लगातार लोगों के शोषण का लगा रहा था आरोप
बता दें कि लगातार अवैध रूप से प्राइवेट अस्पताल चलने की सूचना स्वास्थ्य विभाग को मिल रही थी. की बार यहां गरीब क्षेत्रवासियों के शोषण की भी खबर आती रहती है. हाल ही में कई प्राइवेट हॉस्पिटल पर लगातार जनता के शोषण से लेकर कई संगीन आरोप लगते रहें हैं. इसी कड़ी में आज स्वस्थ्य विभाग की टीम ने ये कार्रवाई की.
Thenewspost - Jharkhand
4+

