दाह-संस्कार संपन्न होते ही भेजा गया जेल, हथकड़ी में बेऊर जेल से आकर मां को दी मुखाग्नी


पटना : बेऊर जेल में बंद हत्या का आरोपी गिरधारी सिंह को अपनी माता महासुंदर देवी को मुखाग्नि देने हथकड़ी में श्मशान घाट लाया गया था. इस बदमाश की माता का मंगलवार को निधन हो गया था. अदालत से आदेश, मिलने पर पुलिस ने कड़ी सुरक्षा में गिरधारी सिंह को श्मशान घाट लाया. हथकड़ी में गिरधारी सिंह ने दाह- संस्कार की वैदिक क्रिया पूरी की.
हत्या का आरोपी है गिरधारी सिंह
गिरधारी सिंह मोकामा के ठेकेदार बसंत सिंह की पटना में वर्ष 2011 में हुई हत्या का पुलिस जांच में आरोपी बनाया गया था. हिंदू रीति के अनुसार मां को छोटा पुत्र ही मुखाग्नि देता है. अदालत से आदेश मिलने पर गिरधारी सिंह ने मोकामा के सिद्धनाथ श्मशान घाट पहुंच कर अपनी माता को मुखाग्नि दी. इस दृश्य को देख घाट पहुंचे सभी लोगों की आंखें नम हो गयी. दाह-संस्कार की क्रिया संपन्न होते ही गिरधारी सिंह को फिर बेऊर जेल भेज दिया गया.
4+