क्या उपेन्द्र कुशवाहा के सपने में आने लगा मुख्यमंत्री की कुर्सी? लालू परिवार को अतिपिछड़ों का सबसे बड़ा शोषक बताने की राजनीति क्या है?  

एक तरफ नीतीश कुमार दलित, अति पिछड़ों और अल्पसंख्यकों को लेकर बेहद सतर्क राजनीति करते रहे हैं, इन्ही अतिपिछड़ों को साथ लेकर उन्होंने अपनी राजनीतिक जमीन तैयार की थी, इस बार की उनकी कोशिश दलित अति पिछड़ों के साथ पिछड़ों को भी अपने पाले में लाने की है. लेकिन उनकी ही पार्टी के उपेन्द्र कुशवाहा नीतीश कुमार की इस राजनीतिक रणनीति पर चुना लगाने के लिए अड़े दिखाई पड़ रहे हैं.

क्या उपेन्द्र कुशवाहा के सपने में आने लगा मुख्यमंत्री की कुर्सी? लालू परिवार को अतिपिछड़ों का सबसे बड़ा शोषक बताने की राजनीति क्या है?