पटना(PATNA):प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी 17 सितंबर के दिन 73 साल के हो गए हैं. उनके जन्मदिन के मौके पर जहां पूरे देश में बीजेपी के नेता और कार्यकर्ता जश्न मना रहे हैं और , तो वहीं पूरे देशवासियों से भी उन्हे बधाईयां मिल रही है. इसी बीच प्रधानमंत्री को एक खास व्यक्ति से बधाई मिली है. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ट्वीट कर पीएम मोदी को जन्मदिन की बधाई दी है. बीजेपी और जेडीयू के साथ आने के कयासों के बीच सीएम नीतीश का पीएम मोदी को बधाई देना सियासी गलियारे में चर्चा का विषय बन गया है.
73 साल के हुए पीएम नरेंद्र मोदी
आपको बतायें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 73वें जन्मदिन की बधाई दी है, जिसके बाद से बिहार के सियासी गलियारे में पीएम मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ आने के कयास तेज हो गए हैं. सीएम नीतीश ने प्रधानमंत्री को जन्मदिन की बधाई देते हुए लिखा कि, ‘माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं, उनके स्वस्थ एवं दीर्घायु जीवन की कामना है’. वहीं नीतीश कुमार के इस ट्वीट के बाद बिहार की सियासत गरमा गई है.
4+