टीएनपी डेस्क (TNP DESK): हिमाचल प्रदेश में इतिहास रहा है कि सत्ता बदलती रही है. हर 5 साल में सत्ता के अलंबरदार बदल जाते हैं. यहां पर इस बार जो मतगणना के रुझान हैं, उससे लग रहा है कि कांग्रेस का हाथ काम कर रहा है. वाह कमल फूल को मुरझाने के प्रयास में है. अगर वर्तमान रुझान सही में रिजल्ट साबित होता है तो भाजपा सत्ता से बेदखल हो जाएगी,वहीं इतिहास बरकरार रहेगा.
कांग्रेस को 2017 की तुलना में 13 सीटों का फायदा
सुबह 10 बजे तक के रुझान के हिसाब से कांग्रेस को 2017 की तुलना में 13 सीटों का फायदा दिख रहा है. वहीं भाजपा को इतनी ही सीट का नुकसान हो रहा है. अन्य भी 3 सीटों पर चमचमा आ रहे हैं. हिमाचल प्रदेश में 68 विधानसभा की सीटें हैं. बहुमत के लिए यहां पर 35 सीटों की जरूरत होगी. यहां पर कांटे की टक्कर में अन्य की भूमिका महत्वपूर्ण हो जाएगी. भाजपा के रणनीतिकार हिमाचल प्रदेश में दिमाग लगाना शुरू कर दिए हैं.
4+