हाल-ए-ओबीसी: 55 फीसदी आबादी वाले पिछड़ों का 27 फीसदी आरक्षण के लिए संघर्ष

लेकिन (Ews) सामान्य वर्ग को दिये जाने वाले 10 फीसदी आरक्षण के साथ ही इंदिरा साहनी में मामले में दिये गये आदेश को निष्प्रभावी कर दिया गया है. क्योंकि Ews आरक्षण के बाद कई राज्यों में आरक्षण का दायरा पहले ही 50 फीसदी को पार कर गया है, अब उस फैसले के आधार पर ओबीसी आरक्षण को लौटाना विवादों को न्योता देना है.

हाल-ए-ओबीसी: 55 फीसदी आबादी वाले पिछड़ों का 27 फीसदी आरक्षण के लिए संघर्ष