हाजीपुर(HAZIPUR): बिहार में एक बार फिर से अपराधी बेलगाम दिख रहे हैं. लूटेरो और अपराधियों के बेख़ौफ़ अंदाज डराने वाली तस्वीर पेश कर रही है. ताजा मामला वैशाली की है. वैशाली में बेख़ौफ़ अपराधियों ने चीनी व्यवसायी को बीच बाजार गोली मार दी और 12 लाख कैश लूट लिए. अपराधियों की पूरी वारदात CCTV में कैद हो गई है. घायल व्यवसायी को इलाज के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर भेजा गया है. लूट की वारदात की सूचना पर घटना स्थल पर पुलिस पहुंची और जांच पड़ताल में जुट गयी. लूट वाली जगह से पुलिस ने खोखा भी बरामद किया है.
बैंक में पैसे जमा कराने जा रहा था व्यवसायी
व्यवसायी बाजार से कैश कलेक्शन कर, सराय के UCO बैंक में पैसा जमा कराने जा रहा था. तभी बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया. लूट के बाद अपराधी फरार हो गए. घटना स्थल पर पहुंचे पुलिस अधिकारी CCTV खंगालने मेंजुटे हुए हैं.
4+