टीएनपी डेस्क(TNP DESK): गुजरात विधानसभा का चुनाव अपने शबाब पर है. पहले चरण का मतदान 1 दिसंबर को यानी गुरुवार को होना है. इस दिन 89 सीटों पर मतदान होंगे. 788 उम्मीदवार इस चरण के मतदान में अपना भाग्य आजमा रहे हैं. 2 करोड़ 39 लाख से अधिक मतदाता अपने संवैधानिक अधिकार का प्रयोग कर सकेंगे. सबसे चौंकाने वाली जानकारी यह है कि इस चुनाव में विभिन्न एजेंसियों ने 290.24 करोड़ से अधिक नगद राशि जब्त की है. चुनाव आयोग के सूत्रों के अनुसार अभी भी यह जब्ती जारी है. विभिन्न एजेंसियों को इस काम में लगाया गया है.
चुनाव आयोग को पहले से चुनाव में पैसा इस्तेमाल की सूचना
चुनाव आयोग के सूत्रों के अनुसार गुजरात विधानसभा चुनाव में धनबल का प्रयोग करने की आशंका पहले से थी. इसलिए सभी एजेंसियों को चौकस रहने के लिए कहा गया था. इसके अच्छे परिणाम निकले हैं. चुनाव आयोग के सूत्रों ने फिलहाल यह बताने से इनकार किया है कि यह पैसे किन राजनीतिक दलों से जुड़े हैं.
4+