टीएनपी डेस्क(TNP DESK)- जीएसटी संग्रह का आंकड़ा हर महीने आता है. अप्रैल महीने का आंकड़ा जो आया है वह चौंकाने वाला है.इसके बारे में हर भारतीय को जानना चाहिए. इसे आपको जरूर जाना चाहिए. क्योंकि यह हमारी अर्थव्यवस्था से सीधे तौर पर जुड़ा है. हमारे देश की विकास की रफ्तार इसी कर संग्रह से ईंधन पाती है. वित्त मंत्रालय भारत सरकार के द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार अप्रैल महीने में वस्तु एवं सेवा कर यानी जीएसटी का कलेक्शन 1.87 लाख करोड़ रुपए हुआ है यह अपने आप में एक बड़ा रिकॉर्ड है. इससे पहले किसी एक महीने में कर संग्रह इस आंकड़े तक नहीं पहुंचा था. तुलना करने से पता चलता है कि अप्रैल 2022 के हिसाब से इस साल अप्रैल महीने में 12% अधिक कर संग्रह हुआ है.
20 अप्रैल 2023 का दिन बना रिकार्ड
आपको यह भी जानकर आश्चर्य होगा की 1 दिन में जीएसटी का कलेक्शन का कितना बड़ा रिकॉर्ड बना है. 20 अप्रैल 2023 का दिन इस संबंध में एक रिकॉर्ड के रूप में याद किया जाएगा की इस 1 दिन में 68228 करोड रुपए टैक्स के रूप में खजाने में आए. पिछले साल अप्रैल में जीएसटी कलेक्शन 167540 करोड रुपए रहा था. इस प्रकार पिछले अप्रैल में जीएसटी कलेक्शन 19495 करोड़ से अधिक रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जीएसटी कलेक्शन के अप्रैल के आंकड़ों पर खुशी जताते हुए कहा कि यह सिस्टम की पारदर्शिता की वजह से हुआ है देश में टैक्स की कम दर होने के बावजूद इतना बड़ा संग्रह यह बताता है कि लोग कर अदायगी के लिए आगे आ रहे हैं. अप्रत्यक्ष कर के तौर पर अब करों की चोरी आसान नहीं दिख रही है.
4+