टीएनपी डेस्क: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSMSSB) ने जूनियर इंजीनियर के पदों पर वैकेंसी निकली है. इसके लिए आवेदन प्रक्रिया आज यानी 28 नवंबर से शुरू हो रही है. वहीं आवेदन करने की आखिरी तारीख 27 दिसंबर 2024 तक है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार बोर्ड की ऑफ़िशियल वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
इन पदों पर होगी भर्ती
पीडब्लूडी विभाग-73
जल संसाधन विभाग- 255
जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग-217
स्वायत्त शासन विभाग- 100
राज्य कृषि विपणन बोर्ड- 28
पंचायती राज विभाग- 446
शैक्षणिक योग्यता(Education Qualification)
बता दे की आवेदन करने के लिए उम्मीदवार का एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए. इसके साथ ही देवनागरी लिपि में हिंदी में काम करना आना चाहिए. राजस्थान की संस्कृति का भी नॉलेज होना चाहिए.
आयु सीमा(Age Limit)
18 से 40 वर्ष तक के उम्मीदवार इस पद के लिए आवेदन कर सकते हैं. आयु सीमा की गणना 1 जनवरी 2025 के अनुसार की जाएगी. इसके साथ ही आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आयु सीमा में नियमानुसार छूट दी जाएगी.
आवेदन शुल्क (Application Fee)
जूनियर इंजीनियर के पदों पर आवेदन करने के लिए जनरल, ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को 600 रुपये आवेदन शुल्क देने होंगे. वही एससी, एसटी और दिव्यांग वर्ग के उम्मीदवारों को मात्र 400 रुपये आवेदन शुल्क देने होंगे.
चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों का चयन रिटन एग्जाम के आधार पर होगा.
ऐसे करें आवेदन
आवेदन करने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले ऑफ़िशियल वेबसाइट पर जाएं
इसके बाद अपना रजिस्ट्रेशन करें
अब फॉर्म को भरकर मांगे गए डॉक्यूमेंट अपलोडकरें
अंत में आवेदन शुल्क का भुगतान कर फॉर्म को सबमिट कर दें
भविष्य के संदर्भ के लिए फॉर्म का एक प्रिंटआउट लेकर अपने पास रखें
4+