टीएनपी डेस्क(TNP DESK): सरकारी नौकरी पाना हर युवा का सपना होता है. ऐसे में अगर आप भी सरकारी नौकरी की तलाश में है तो आपके लिए काफी अच्छा मौका है. दरअसल दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड DSSSB ने राज्य सरकार के विभिन्न विभागों में भर्तियां निकली है. इन भर्तियों के तहत कुल 50067 पद भरे जाएंगे. इसमें महिला एवं बाल विकास समाज कल्याण योजना विभाग समेत अन्य विभागों के पद शामिल है. आपको बता दे कि इच्छुक और योग्य उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट dsssb.delhi.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. आवेदन प्रक्रिया 8 फरवरी से शुरू हो चुकी है. वहीं आवेदन करने की अंतिम तिथि 8 मार्च तक है. अब विस्तार से जानते हैं कि किस विभाग में कितनी वैकेंसी निकली है.
महिला एवं बाल विकास – 194 पद
समाज कल्याण – 99 पद
प्रशिक्षण एवं तकनीकी शिक्षा – 86 पद
प्रिंसिपल अकाउंट्स ऑफिस – 64 पद
विधान सभा सचिवालय – 32 पद
मुख्य निर्वाचन अधिकारी – 16 पद
दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड – 13 पद
डायरेक्ट्रेट ऑफ इकोनॉमिक्स एंड स्टैटिस्टिक्स – 13 पद
योजना विभाग – 13 पद
डायरेक्ट्रेट ऑफ ट्रेनिंग, यूटीसीएस – 12 पद
भूमि एवं भवन विभाग – 7 पद
पुरातत्व – 6 पद
कानून, न्याय और विधायी मामले – 5 पद
लेखापरीक्षा निदेशालय – 4 पद
दिल्ली अभिलेखागार – 3 पद
शैक्षणिक योग्यता(Education Qualification)
शैक्षणिक योग्यता की बात करें तो डीएसएसएसबी भर्ती प्रक्रिया के लिए आपका दसवीं पास होना जरूरी है. अधिक जानकारी के लिए आप वेबसाइट विजिट कर सकते हैं.
आयु सीमा(Age Limit):
इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार की आयु सीमा 18 वर्ष से अधिकतम 27 वर्ष के बीच होनी चाहिए. आयु सीमा में OBC वर्ग को तीन वर्ष और ST/SC को 5 वर्ष की छूट दी गई है.
चयन प्रक्रिया(Selection Process)
उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर होगा. लिखित परीक्षा के बाद उम्मीदवार का स्किल टेस्ट लिया जाएगा. इसके बाद डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा. सिलेबस की जानकारी जारी नोटिफिकेशन से ले सकते हैं.
दिल्ली में टीजीटी के पदों पर भी निकली भर्ती
वहीं आपको एक और वैकेंसी के बारे में बता दें कि दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड ने ट्रेड ग्रेजुएट टीचर और ड्राइविंग टीचर के लिए भी नोटिफिकेशन जारी किया है. इसके लिए भी आवेदन प्रक्रिया 8 फरवरी से शुरू हो चुकी है. इस भर्ती प्रक्रिया के तहत टीचर के कुल 51 18 पदों को भरा जाएगा. जिसमें ड्राइंग टीचर के पास 527 पद शामिल है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार ऑफिशल वेबसाइट dsssb.delhi.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. आवेदन करने की अंतिम तारीख 8 मार्च तक रखी गई है.
शैक्षणिक योग्यता
आपका किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से 45% अंकों के साथ बैचलर की डिग्री होनी चाहिए. इसके साथ ही सीटीईटी पास भी होना चाहिए. ड्राइंग टीचर के लिए ड्राइंग या पेंटिंग या ग्राफिक आर्ट में 5 वर्ष का डिप्लोमा होना चाहिए या फिर फाइन आर्ट में मास्टर की डिग्री होनी चाहिए.
आयु सीमा
टीजीटी पदों के लिए अधिकतम आयु सीमा 32 वर्ष है. हालांकि महिला उम्मीदवारों को 40 वर्ष तक की छूट है.
आवेदन शुल्क
डीएसएसएसबी भर्ती 2024 के लिए अनारक्षित, OBC एवं ईडब्ल्यूएस, उम्मीदवारों को ₹100 आवेदन शुल्क देना होगा. वही एससी एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को कोई आवेदन शुल्क नहीं लगेगा. अधिक जानकारी के लिए आप वेबसाइट विजिट कर सकते हैं.
4+