मंईयां योजना के लाभुकों के लिए आ गई खुशखबरी! इस दिन से खाते में 16वीं किस्त आने की उम्मीद


टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : झारखंड की 50 लाख से ज्यादा महिलाओं को लंबे इंतज़ार के बाद जल्द ही एक अच्छी खबर मिलने वाली है. सरकार जल्द ही मंईयां सम्मान योजना की 16वीं किस्त जारी करने जा रही है. इस बार महिलाओं के बैंक खातों में ₹2,500 से ₹5,000 तक की रकम भेजी जाएगी. नवंबर माह की राशि नहीं मिलने से सभी लाभुक अब बेसब्री से दिसंबर का इंतज़ार कर रही हैं. विभागीय सुत्रों की मानें तो 16वीं किस्त दिसंबर के दूसरे हफ़्ते में महिलाओं के खातों में ट्रांसफर कर दी जाएगी. इसका मतलब है कि महिलाओं को दिसंबर के दूसरे हफ़्ते तक ₹2,500 मिलने की पूरी उम्मीद है. सरकार ने एक बार फिर DBT सिस्टम के ज़रिए सीधे बैंक खातों में पैसे ट्रांसफर करने की सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं. जिन महिलाओं को पिछली बार पेमेंट मिलने में दिक्कत हुई थी, उन्हें इस बार बकाये राशि के साथ दो किस्तों के साथ भुगतान किया जाएगा.
इन महिलाओं को मिलेंगे ₹5,000
महिला एवं बाल विकास विभाग के अनुसार, कुछ महिलाओं को 16वीं किस्त में ₹5,000 मिलेंगे. यह फायदा उन महिलाओं को दिया जाएगा जिन्हें पिछली (15वीं) किस्त का पैसा नहीं मिला था. सरकार ने यह भी पक्का किया है कि कोई भी योग्य महिला इस योजना से वंचित न रहे. इस बीच, जिन महिलाओं को रेगुलर पेमेंट मिल रहा है, उन्हें भी इस बार उनके खातों में ₹2,500 मिलेंगे.
आधार-DBT लिंकिंग क्यों ज़रूरी है?
पिछली किस्त में जिन महिलाओं के खाते आधार या DBT से लिंक नहीं थे, उनका पैसा अटक गया था. इसलिए, सरकार ने इस बार साफ तौर पर कहा है कि सभी लाभार्थी जल्द से जल्द अपने बैंक खातों को आधार से लिंक करवा लें. इससे पेमेंट प्रोसेस तेज़ और ज़्यादा ट्रांसपेरेंट होगा.
जानिए कौन महिलाएं उठा सकती हैं मंईयां योजना का लाभ
4+