DGCA ने आदेश लिया वापस,अब सामान्य होंगे हालात,यात्रियों के साथ फ्लाइट कंपनियों ने ली राहत की सांस
.jpg)
.jpg)
TNPDESK: देश भर में DGCA(Directorate General of Civil Aviation) के एक आदेश के बाद हवाई सेवा चरमरा गई. सभी एयरपोर्ट पर एक हंगामा दिखने लगा. अचानक सभी फ्लाइट रद्द होने लगी. जब मामला बढ़ा तो सरकार से हस्तक्षेप किया जिसके बाद DGCA ने अपने आदेश को वापस लिया. अब धीरे धीरे हवाई यात्रा करने वाले लोगों को राहत मिलेगी. ऐसे में अब इस खबर में बताएंगे की आखिर पूरा मामला क्या था DGCA का आदेश क्या है जिसे खुद फिर वापस लेना पड़ गया.
सबसे पहले बात उस आदेश की कर लेते है. अचानक DGCA ने आदेश जारी कर रोस्टर में बदलाव कर दिया. अपने आदेश में साफ किया कि क्रू मेम्बर और पायलट को आराम के लिए सप्ताह दिया जाए. रोस्टर में पायलट और क्रू मेम्बर को नाइट शिफ्ट सप्ताह में 6 दिन से घटा कर 2 दिन कर दिया गया. अचानक हुए बदलाव के वजह से क्रू और पायलट फ्लाइट के लिए नहीं पहुंचे. जिससे सीधा असर उड़ान पर देखा गया. आखिर में मामला बढ़ा तो अपने आदेश को वापस ले लिया.
इस पूरे प्रकरण में सबसे अधिक झमेला इंडिगो के साथ हुआ. इंडिगो के पास 127 फ्लाइट है. जिसमें 91 भारत और 36 विदेशों के लिए उड़ान भरती है. रिपोर्ट्स के मुताबिक हर दिन 2200 उड़ान इंडिगो भरती है.ऐसे में जब अचानक यह फैसला आया तो इन्हे सीधा नुकसान हुआ.
अगर एक उदाहरण के तौर देखे तो एक फ्लाइट अगर दिल्ली से कोलकाता जाती है तो वहां यात्री को उतारने के बाद फिर वही फ्लाइट नंबर बदल कर कोलकाता से रांची के लिए उड़ान भर लेती है. फिर रांची से दिल्ली के लिए निकल जाती है. ऐसे में अगर क्रू मेम्बर को हर उड़ान के बाद आराम करना पड़े तो फिर सेवा पूरी तरह से चरमरा जाएगी. और कुछ ऐसा ही इस आदेश के बाद हुआ था.
4+