टीएनपी डेस्क(Tnp desk):-बीजेपी का फायरब्रांड नेता गिरिराज सिंह समय-समय पर तेवर वाले बयान देकर माहौल गर्म कर देते हैं.कट्टर हिन्दुवादी नेता गिरिराज ने बेगुसराय,औरंगाबाद और छपरा में दुर्गापूजा की मूर्ति विसर्जन जुलूस पर हुई पत्थरबाजी पर चिंता जताई. भारत पाकिस्तान बंटवारें पर अपनी बात रखते हुए गिरिराज ने कहा कि हमारे पूर्वजों ने गलती की जिसका खामियाजा हम सब भुगत रहें है. अगर सारे मुसलमान उसी वक्त पाकिस्तान चले गये होते तो देश की ये दुर्दशा देखने को नहीं मिलती.
तुष्टीकरण की नीति पर कड़ा प्रहार
नीतीश कुमार और लालू यादव पर करारा हमला बोलते हुए गिरिराज ने कहा कि तुष्टीकरण की नीति पर ये चल रहे हैं और एक वर्ग प्रताड़ित करवा रहें हैं. उन्होंने अफसोस जताते हुए बोला कि दुर्भाग्य है कि हमे एक और जातियों में बांटा जाता है औऱ दूसरी तरफ वे लोग है जो धर्म पूछकर गला काट देते हैं. तुष्टीकरण को गंभीर मसला मानते हुए केन्द्रीय मंत्री ने इसे लिए राज्य सरकार को जिम्मेदार ठहराया. जिसके चलते एक वर्ग पिस रहा है.
राज्य सरकार की असफलता
हाल में धार्मिक जुलूसों की पत्थरबाजी और हमले पर गिरिराज ने नाराजगी जताई और इसे गंभीर मसला करार दिया. उनका कहना था कि इसके लिए पूरी तरह से राज्य सरकार जिम्मेदार है. जो इसे रोकने में नाकाम रही है. उन्होंने इसके पीछे तुष्टिकरण की राजनीति को जिम्मेदार माना, जिसके चलते ये सब हो रहा है. बेगुसराय में शिवलिंग के क्षतिग्रस्त होने के मसले पर उन्होंने तोहमत लगाई कि वहां चार दर्जन हिन्दुओं को केस में फंसा दिया गया. अगर शिवलिंग की बजाए उनका धार्मिक स्थल टूटा होता तो बेगुसराय जल गया होता. सांसद गिरिराज सिंह ने प्रशासन पर भी एकतरफा कार्रवाई का आरोप लगाया, जो एक पक्ष को बचाने में जुटी हुई है और सरकार के इशारे पर हिन्दुओं को फंसाया जा रहा है.
गंभीरता पूर्वक विचार करने की जरुरत
इस समस्या पर बेहद तल्ख लहजे से अपनी बात रखते हुए गिरिराज सिंह ने साफ-साफ कहा कि देश को इस पर गंभीरता पूर्वक विचार करने की जरुरत है. हमे जागरुक होना होगा, अगर इससे बेपरवाह रहे तो अगले 10 से 20 साल के बाद बड़ा खामियाजा भुगतना पड़ेगा.
4+